WhatsApp Kaise Banaen – व्हाट्सऐप दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिस पर हर दिनों अरबों-करोड़ो की संख्या में संदेशों का आदान-प्रदान डिजिटल तरीका से किया जाता है। साथ ही हर दिन करोड़ो लोग इसके जरिये बात करते है।
बेशक यह एक मैसेजिंग प्लैटफ़ार्म है, लेकिन व्हाट्सऐप अब हमारी जीवन का अभिन्न हिस्सा के रूप में हो गई है जिसके जरिये हम अपने घर से लेकर ऑफिस का कार्य भी डिजिटल तरीका से करते है और अपने सम्पर्क वालें व्यक्तियों से चैट कर उनको फोटो, विडियो, डॉक्युमेंट्स इत्यादि साझा करते रहते है।
इसके अलावा आजकल हर 3 मोबाइल में से 2 मोबाइल यूजर इसका इस्तेमाल करते आ रहें है। यूजर्स का इसके साथ अत्यधिक संख्या में जुडने का महत्वपूर्ण कारणों में से एक यह है कि व्हाट्सएप एक मुफ्त एप्लिकेशन है और यह किसी तरह का चार्ज नही लेता है
साथ ही इस पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन नही किया जाता है जिससे दिन-प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या में वृद्धि ही हो रही है। आप भी अगर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाह है और समझ नही रहें है कि व्हाट्सऐप क्या है – WhatsApp Account kaise banaye
तब इस ब्लॉग लेख में आपको WhatsApp kaise banaen के बारें में विस्तृत जानकारी जानने वालें है। इसके किसी भी प्रकार के सहायता के लिए WhatsApp kaise banate hain के बारें में अवश्य जाने। जहां पर आपके सभी प्रकार के सवाल का जवाब दिया गया है।
Whatsapp kaise Banaen – Whatsapp ID kaise banate Hain
WhatsApp Messenger Application क्या है – WhatsApp Wikipedia in Hindi
यह एक ओपेन सोर्स मैसेजिंग प्लैटफ़ार्म है जो डिजिटल रूप से संदेशों (टेक्स्ट मैसेज, विडियो, फोटो, डॉक्युमेंट्स इत्यादि) का आदान-प्रदान एक मोबाइल डिवाइस से दूसरे मोबाइल डिवाइस तक शेयर और रिसीव करने का काम करता है।
App Name | |
Developer | WhatsApp Inc. / Meta Platforms |
Developer Authors | Brian Acton & Jan Koumi |
Release | January 2009 |
Supporting OS | Android, iOS & KaiOS |
Developing Language | Erlang |
Type | Instant messaging |
Download Source | Play Store & App Store |
Last Update | Just Now |
जो मेटा कंपनी का एक अंतरराष्ट्रीय प्लैटफ़ार्म है जिसे जनवरी 2009 में ब्रायन एक्टन और जान कौमी नाम के डेवलपर ने विकसित किया था, लेकिन आगे चलकर 19 फरवरी 2014 को प्रसिद्ध सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म फेसबूक ने इसे 19.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।
इसके बाद यह 2015 में दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन बन गया और तब तक है भी। जो वर्ष 2022 तक दुनिया भर में इसके 2.7 बिलियन से अधिक एक्टिव उपयोगकर्ता मौजूद है जिसमें से आप भी एक है जो व्हाट्सएप की सेवाओं का लाभ मुफ्त में लेते रहते है।
व्हाट्सऐप अकाउंट (आईडी) कैसे बनाएं – WhatsApp Account Create Process in Hindi
अगर आप पहली बार इसके साथ कनेक्ट हो रहे है और इसका इस्तेमाल करना चाह रहें है तब आपके लिए व्हाट्सएप नंबर आईडी बनाने का तरीका थोड़ा जटिल हो सकता है, लेकिन आपको बता दें, यह बहुत ही आसान है। आप कुछ ही मिनट में अपनी एक नई व्हाट्सएप बना सकते है।
जिसके लिए बस एक मोबाइल नंबर को ओपीटी के जरिये वेरिफ़ाई करना होता है, उसके बाद उसका इस्तेमाल मुफ्त में ही किया जा सकता है, लेकिन यहाँ पर हम हर एक स्टेप को फॉलो करके यह काम करने वालें है जिसमें पहला स्टेप डाउनलोड करना होता है।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें – WhatsApp Download in Hindi
इसका मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेजिंग डाउनलोड करना होता है।
जिसके बाद ही वह डिजिटल तरीका से अपने दोस्त, रिश्तेदार इत्यादि से चैट, मैसेज, विडियो कॉल इत्यादि करने की शुरुआत कर सकते है।
हालांकि अगर आप मोबाइल और कम्प्युटर दोनों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते है तब दोनों में इसे एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ता है, लेकिन लैपटॉप यूजर्स इसे बिना डाउनलोड किए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लिकेशन नही है तब नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके इसे मुफ्त में ही एंड्राइड और आईओएस यूजर्स प्राप्त कर सकते है :
- सबसे पहले अगर आप एंड्राइड यूजर है तब अपने मोबाइल में मौजूद Google Play Store को ओपेन करें, तो वही आईओएस यूजर होने पर App Store को खोलें।
- जिसके बाद ऊपर में दिया गया सर्च बार में WhatsApp Download टाइप करके सर्च करें।
- फिर दिख रही Install बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
- जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तब यह खुद ही उस मोबाइल में Install हो जाता है और इस तरह पहला स्टेप सम्पन्न होता है।
WhatsApp account कैसे बनाएं – WhatsApp ID Kaise Banaen
ऊपर में बताया गया जानकारी से आप अवगत हो चुके होंगे कि व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए बस ऐप में मोबाइल नंबर दर्ज करके उसे ओटीपी के जरिये सत्यापित करना होता है जिसके कुछ समय बाद ही आपका नई खाता बनकर तैयार हो जाता है,
लेकिन अक्सर एक नया मोबाइल यूजर्स को इसके बारें में जानकारी की अभाव के कारण पता नही होता है
जिस वजह से वह दूसरों की मदद लेना पसंद करते है, लेकिन यह ब्लॉग लेख आपकी मदद मोबाइल के जरिये ही करने वाली है जिसके लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपनी एक नई खाता बनाएं: –
- जब आप ऊपर दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेते है उसके बाद मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप ओपेन करें।
- अब Agree And Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें जिसके बाद आपसे लोकेशन, मैसेज, स्टोरेज इत्यादि का पर्मिशन माँगेगा, जिसे Allow बटन पर लागतर 3-4 बार क्लिक करके पर्मिशन दे देना है।
- अब अगले स्टेप में दिया गया बॉक्स में अपना वह मोबाइल नंबर डालें, जिस नंबर से एक नई व्हाट्सएप खाता बनाना चाहते है, बस ध्यान रखें वह नंबर आपके पास होना चाहिए। फिर दिया गया OK बटन पर क्लिक करें।
- इतना होने के बाद दिया गया मोबाइल नंबर पर 6 Digit का OTP (One Time Password) भेजा जाएगा। अगर वह नंबर वही सिम कार्ड उसी मोबाइल में लगा होगा, तब खुद से दिया गया बॉक्स में ओटीपी फ़िल हो जाएगा, अन्यथा आपको खुद से वहाँ दर्ज करना होगा।
- जब मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाता है तब अगर बैकपक का ऑप्शन दिखाया जाता है तब Continue करें या अगले चरण में अपना प्रोफ़ाइल क्रिएट करने के लिए,
- सबसे पहले दिया गया कैमेरा आइकॉन से मोबाइल गैलरी से किसी एक फोटो को सिलैक्ट करें और उसके सामने अपना नाम लिखकर Next बटन पर क्लिक करें।
- फिर कुछ सेकंड प्रतीक्षा करने के बाद आपके नाम और मोबाइल नंबर से एक नई व्हाट्सऐप अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। जिसमें फ्रंट पेज पर हमें Camera, Chats, Status और Calls का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- अब आपके मोबाइल कांटैक्ट में मौजूद वह सभी मोबाइल नंबर WhatsApp से कनेक्ट हो जाएगा, जो इसका इस्तेमाल करते है। बस उनसे इसके जरिये बात करने के लिए नीचे दिया गया राइट बटन पर क्लिक करते ही संपर्क को चुनने के बाद उन्हे मैसेज करना शुरू कर सकते है।
Laptop / Computer Mein WhatsApp Kaise Banaen – व्हाट्सऐप इन लैपटॉप
जब आप ऊपर में दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना एक नई व्हाट्सएप आईडी बना लेते है तब आप अपने मोबाइल के साथ ही साथ अपने लैपटॉप या कम्प्युटर में उसी अकाउंट को चला भी सकते है जिसके लिए दूसरा किसी नंबर की जरूरत नही पड़ता है।
लैपटॉप में व्हाट्सऐप को चलाने के लिए बस आपको ब्राउज़र और इंटरनेट की जरूरत पड़ता है जिसके अगले चरण के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें:
तरीका – 1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन करके गूगल पर WhatsApp Web टाइप करके सर्च करना है।
- इसके अलावा आप ऊपर दिया गया लिंक के जरिये डायरेक्ट डेस्कटॉप मोड फीचर वालें पेज पर चले जाएंगे।
- जैसे ही व्हाट्सएप वेब पेज पर जाएंगे वहाँ पर एक बड़ा QR Code दिखाई देगा साथ ही इसके अगले स्टेप्स को फॉलो करके का प्रोसेस भी बताया जाता है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपेन कर लेना है और वहाँ पर राइट साइड में दिया गया थ्री डोट्स पर क्लिक करना है।
- जिसमें Linked Devices का ऑप्शन देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद दिया Link A Device बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके सामने सिर्फ व्हाट्सऐप वेब के लिए क्यूआर कोड स्कैनर ओपेन हो जाएगा। जिसके सहायता से आपके लैपटॉप या कम्प्युटर में दिखा रहा क्यूआर कोड को स्कैन करना है जिस प्रकार फोटो लिया जाता है ठीक उसी प्रकार करें।
- जब आप अपना अकाउंट इसके जरिये दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने का पर्मिशन दे देते है तब कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद लॉगिन प्रक्रिया होते ही आपके लैपटॉप या कम्प्युटर स्क्रीन पर मोबाइल वाली व्हाट्सऐप ओपेन होकर आ जायेगा।
- हालांकि इस काम को मोबाइल ब्राउज़र के साथ भी किया जा सकता है। जिसके बाद किसी को भी मैसेज भेजा जा सकता है जो ठीक मोबाइल व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है। हालांकि यह तब ही काम करेगा, जब मोबाइल में डाटा ऑन रहेगा।
इस तरीका के जरिये अपने लैपटॉप डिवाइस में WhatsApp Software Download Latest Version कर सकते है और इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।
जिसके बाद बार-बार व्हाट्सऐप वेब की तरह लॉगिन करने की समस्या खतम हो जाएगा।
- इसके लिए सबसे पहले कम्प्युटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन करके गूगल पर WhatsApp Download टाइप करके सर्च करें।
- जिसके बाद खुलने वाला पहला वेबसाइट पर क्लिक करें, जिससे इसके डाउनलोड पेज पर आ जाएंगे।
- जहां पर Mac और Windows PC के लिए कई वर्जन का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ रहता है।
- आपका लैपटॉप या कम्प्युटर जिस भी वर्जन को सपोर्ट करता होगा, उस लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद वह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अन्य सॉफ्टवेयर की तरह इसे भी इन्स्टाल करें।
- फिर ओपेन करने के बाद दिखाया गया क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में मौजूद WhatsApp QR Scanner पर क्लिक करके लॉगिन करें।
- जिसके बारें में पहला तरीका में विस्तार से बताया गया है, जैसे ही लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण हो जाता है वैसे ही आपका व्हाट्सऐप कम्प्युटर में भी ओपेन होकर आ जाएगा। जिसमें बार-बार लॉगिन करने की समस्या नही रहता है।
बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाएं – Fake Number Se WhatsApp Kaise Banaye?
आप चाहे तो बिना अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए बिना ही रंडम नंबर का इस्तेमाल करते हुये एक नई व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर चला सकते है,
जिसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन की सहायता लेना होता है जो इस तरह के फ्री ओटीपी सर्विस प्रोवाइड करता है।
इसमें आपकी TextNow Application Download करके इस तरह की सुविधा का लाभ ले सकते है यह एक मैसेजिंग ऐप है जो आपको एक यूनिक फोन नंबर देता है जिसका इस्तेमाल आप ओटीपी भेजने के लिए कर सकते हैं।
- बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाने के लिए ससबे पहले गूगल प्ले स्टोर से TextNow App को या फिर वेबसाइट से इसका एपीके फ़ाइल को डाउनलोड करें
- एक बार जब आपके पास ऐप डाउनलोड हो जाए, तो इसे सेटअप प्रक्रिया शुरू करने के लिए इसे ओपेन करें।
- जिसके लिए सबसे पहले अपना ईमेल की सहायता से अकाउंट बनाना होता है जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाता है तब इसके डैशबोर्ड में कई Random WhatsApp Number for OTP दिखाई देने लगता है।
- अब बिना नंबर के व्हाट्सऐप चलाने के लिए एप को ओपेन करें और वहाँ वह नंबर दर्ज करें जो TextNow ऐप में दिखाई देता है और OTP सेंड करके इसके जरिये सत्यापन करें।
- अगर ओटीपी नही आता है तब Call के जरिये सत्यापन करें। जब एक बार यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाता है तब अपना प्रोफ़ाइल क्रिएट करके bina number ke whatsapp chala sakte hai
- इसके अलावा अंजान नंबर से अकाउंट बनाने के लिए Nextplus, Text me, Free Us, Number Pingme जैसे ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि यह सभी थर्ड पार्टी ऐप है जो डाटा के दृष्टि से सुरक्षित नही है।
एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का तरीका
आजकल हर किसी के पास 2 मोबाइल नंबर होता है और वह दोनों नंबरों से व्हाट्सऐप चलाना चाहते है, हालांकि एक मोबाइल में इसके एक ही अकाउंट को चलाया जा सकता है, लेकिन इसके जगह WhatsApp Business और GB WhatsApp को चला सकते है: –
तरीका 1 – WhatsApp Business ID kaise banayen
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से WhatsApp Business App Download कर इन्स्टाल करना होगा।
- जिसके बाद अपना दूसरा नंबर को दर्ज करके ओटीपी के जरिये उसे सत्यापित करें।
- अब अपना Business Profile में अपना नाम या कुछ भी लिखकर और प्रोफ़ाइल इमेज सेलेक्ट कर Next करें।
- फिर कुछ सेकंड प्रतीक्षा करने के बाद आपका दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। इस तरह एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप को चलाया जा सकता है।
तरीका 2- GB WhatsApp kaise banaen
- यह एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है जो रियल व्हाट्सएप से अधिक सुविधा प्रदान करता है। इसके जरिये एक मोबाइल में दो ऐप चलाने के लिए गूगल पर GB WhatsApp Latest Version Download टाइप करके सर्च करें।
- उसके बाद जो भी पहला वेबसाइट ओपेन होगा, वहाँ से इसका एपीके फ़ाइल को डाउनलोड करके मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप का पर्मिशन देने के बाद इन्स्टाल करें।
- अब ओपेन करने के बाद Agree and Continue पर क्लिक करते हुये अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसे ओटीपी के जरिये सत्यापित करें।
- फिर अपना प्रोफ़ाइल नाम और फोटो को सेलेक्ट करने के पश्चात कुछ समय इंतेजार करें।
- अंतिम में आपका मोबाइल में एक और व्हाट्सएप अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। जिसके जरिये किसी को भी मैसेज किया जा सकता है जो रियल एप की तरह की काम करता है, लेकिन उससे अधिक फीचर्स प्रोवाइड करता है।
Bina OTP Ke WhatsApp Kaise Banaen – WhatsApp OTP Bypass in Hindi
इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप, सॉफ्टवेयर और वेबसाइट मौजूद है जिसके मदद से WhatsApp OTP Bypass करके बिना ओटीपी के व्हाट्सएप बना सकते है। कहने का तात्पर्य है बिना अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए दूसरे के नंबर से अकाउंट बनाया जा सकता है: –
- इसके लिए अपने मोबाइल में TextNow, Nextplus, Text me, Free Us, Number Pingme नाम के ओटीपी बायपास एप को ओपेन करना होगा। इसके अलावा गूगल पर Bypass WhatsApp OTP Websites की भी मदद ले सकते है।
- जिसमें सबसे पहले अपना ईमेल और कुछ सामान्य जानकारी के जरिये अपना एप में एक नई अकाउंट बनाना होता है।
- जिसके बाद उसमें कई Random WhatsApp Number प्रोवाइड किया जाता है।
- जिसमें दिख रहा किसी एक नंबर का इस्तेमाल करके बिना ओटीपी के व्हाट्सऐप अकाउंट बना सकते है, हालांकि फिर भी यह थर्ड पार्टी ऐप नंबर पर ओटीपी भेजकर वेरीफ़ाई करता है।
Jio Phone Mein WhatsApp ID Kaise Banaen – जियो मोबाइल में व्हाट्सऐप कैसे चलाएं
आप चाहे तो अपने जियो फोन में भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते है और उसके सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते है। जियो में व्हाट्सएप चलाने के लिए बस आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- इसके लिए सबसे पहले जियो फोन में मौजूद Jio Store को ओपेन करके वहाँ WhatsApp Download टाइप करके सर्च करें।
- जिसके बाद इन्स्टाल बटन पर क्लिक करने के बाद यह फोन में इन्स्टाल हो जाएगा।
- फिर जिस तरह एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप अकाउंट बनाते है, ठीक उसी प्रकार से इसमें भी करना होता है।
- जिसमें सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी सेंड करके नंबर को ओटीपी के जरिये सत्यापित करें।
- फिर अपना नाम और फोटो एड करने के बाद नैक्सट बटन पर क्लिक करते ही आपके जियो फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट बन जाएगा। जिसके बाद उसे चला सकते है और किसी को भी मैसेज कर सकते है।
WhatsApp Number Link Kaise Banaye
व्हाट्सएप नंबर लिंक के जरिये अंजान लोगो का बिना नंबर सेव किए ही उनको डायरेक्ट मैसेज कर सकते है जो एक बहुत ही उपयोगी तरीका में से एक है। आप अपना व्हाट्सएप नंबर का भी लिंक बना सकते है बस इस स्टेप्स को फॉलो करें: –
- इसके लिए wa.me/country code_whatsapp number टाइप करना होगा। जो एक प्रकार का लिंक बन जाएगा।
- इसे व्यस्थित करने के लिए उदाहरण के रूप में आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है और आप इंडिया से है तब इसका कंट्री कोड़े +91 है।
- तब इसका प्रयोग करते हुये व्हाट्सएप नंबर का लिंक बनाने के लिए me/919876543210 को टाइप करना होगा।
- तो वही लिंक के जरिये ही मैसेज लिंक बनाने के लिए इस तरह टाइप करें – me/?text=मैसेज
- उदाहरण के रूप में me/919876543210?text=I%27m%20interested%20in%20your%20car%20for%20sale जिसका आउटपुट I’m interested in your car for sale होगा।
- अगर आपको यह समझ में नही आ रहा है तब WhatsApp Link Generator Website का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- जहां पर जिसको मैसेज भेजना है उनका व्हाट्सएप नंबर और मैसेज टाइप करने के बाद लिंक क्रिएट हो जाता है।
FAQ’s – WhatsApp Id Kaise Banaen
Q. Dusre ke Number Se WhatsApp Kaise Banaen
बेशक यह एक अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन ऐसा करना चाहते है तब जिस भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप बनाना चाहते है, उस व्यक्ति का मोबाइल कुछ मिनट के लिए अपने पास रखें और उस नंबर पर ओटीपी भेजकर सत्यापन करने के बाद ऐसा कर सकते है।
Q. Email Id Se WhatsApp Kaise Banaye
यह एक मैसेजिंग एप है जो एक व्हाट्सएप नंबर को दूसरे व्हाट्सएप से कनेक्ट करके डिजिटल वार्तालाप को सफल बनाता है जिसमें अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की ही जरूरत पड़ता है, लेकिन अगर आप ईमेल आईडी की मदद से आईडी बनाना चाहते है तब ऐसा नही कर सकते है।
Q. Naya WhatsApp Kaise Banaen
इसके लिए मोबाइल में व्हाट्सऐप एप्लिकेशन डाउनलोड कर इन्स्टाल करने के बाद नंबर दर्ज करें और उस नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिये मोबाइल नंबर को सत्यापित करें। जिसके बाद अपना प्रोफ़ाइल और नाम लिखकर या सेलेक्ट करने के बाद नया व्हाट्सएप बन जाता है।
Q. WhatsApp Banane Wala Video
इस ब्लॉग लेख में व्हाट्सऐप बनाने का तरीका को इस प्रकार से हर स्टेप्स को फॉलो करते हुये बताया गया है कि हर कोई बड़ी से आसानी से सिर्फ एक बार पढ़कर और स्क्रीनशॉर्ट को देखकर बना सकते है, लेकिन अगर फिर भी इसका विडियो देखना चाहते है तब यूट्यूब की मदद ले सकते है।
Q. Banned Number Se WhatsApp Kaise Banaye
अगर किसी कारणवश व्हाट्सएप ने आपके नंबर से एप चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस बैंड को हटाने के लिए व्हाट्सऐप बैंड पेज से उन्हे ईमेल में अपना अनुरोध करने के बाद 24 घंटा के अंदर नंबर को अनबैंड कर दिया जाता है, जिसके बाद फिर से व्हाट्सऐप चला सकते है।
Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपने Whatsapp kaise banaen (ID) whatsapp kaise banate Hain के बारें में जाना। आशा करते है आप Whatsapp Account Kaise Banaye पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…