गूगल का अंत कब होगा : हम इंसान किसी भी कंपनी का भविष्य कैसे निर्धारित कर सकते है यह तो उस कंपनी के लोगों पर निर्भर करता है, वैसे आप को बता दे आजके समय में गूगल की एप्स हमारी ज़िन्दगी का ही हिस्सा बन चुकी है
आज हम गूगल कंपनी द्वारा बनाई गई एप्स जैसे गूगल, क्रोम, मैप्स, लेंस, प्ले स्टोर, ड्राइव, फोटोज आदि का इस्तेमाल अपनी रोजाना ज़िन्दगी में कर ही रहे है
आज भारत में ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जो गूगल के बारे में न जानता हो, यदि किसी ने गूगल की एप का इस्तेमाल नही भी किया होगा तो भी वह गूगल के बारे में तो ज नता ही होगा
यह कोई बहुत ज्यादा पुरानी कंपनी नही है इसका निर्माण 1998 में हुआ था और आज 2022 में आज गूगल को स्थापित हुए 24 साल हो गए है
24 साल में किसी कंपनी का इतना आगे बढ़ जाना की पूरी दुनिया उसके असर में आए यह बहुत बड़ी बात है हम यही से अंदाज़ा लगा सकते है की गूगल की जड़े कितनी मजबूत है
गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू सबको काफी पीछे छोड दिया है पर इसका मतलब यह नही है की गूगल कंपनी अमर है या कभी कोई और कंपनी इसे पीछे नही छोड़ पायेगी या बीट नही कर पाएंगी
गूगल का अंत कब होगा – Google ka End Kab Hoga ?
क्या आप चाहते है की गूगल का अंत हो?
नही, हम नही चाहते है क्योंकि गूगल ने हमारी ज़िन्दगी को आसान कर दिया है यह हमारी ज़िन्दगी को और आराम से और सही से जीने में मदद करती है कितने लोगो का घर गूगल कंपनी की वजह से चल रहा है
और इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की यह लगातार समय के हिसाब से हमारे लिए, लोगों के लिए नई नई सेवाएं ला रही है, जिससे हम अपने फ़ोन को और अच्छें से इस्तेमाल कर पा रहे है
हमें पता है की धरती भी समय के साथ अपने अंत के करीब जा रही है यदि धरती का अंत मुमकिन है तो तो गूगल तो बस एक टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनी है
धरती की उर्म 4 बिलियन साल है और समय के साथ धरती की भी उर्म बढ़ रही है और धरती भी अपने अंत के करीब ही जा रही है
आज गूगल पर आप जो भी सवाल डालते है उसका जवाब आपको ज़रूरी मिलता होगा क्योकि बहुत कम ही सवाल ऐसे है जिनका जवाब गूगल को भी नही पता है
गूगल के अंत का कोई पता नही है, यह तो बाकी कंपनियों पर निर्भर करता हैं की वजह गूगल को पीछे कर पाती है या नही
गूगल का अंत कैसे होगा – Google Ka Anth kaise hoga ?
गूगल का अंत तभी होगा जब कोई और कंपनी उसको पीछे छोड़ दे या गूगल खुद ही अपनी कंपनी बंद कर दे या कोई और कंपनी इसको टेकओवर करके इसका नाम आदि बदल के गूगल का पूरा स्ट्रक्चर बदल दे
इन्ही सब हालातों में ही गूगल का अंत हो सकता है, ऐसा नही है की सब लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते है
बहुत से लोग अलग अलग सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है पर फोन पर सिर्फ गूगल का ही इस्तेमाल संभव हो पाता है इसलिए ही तो गूगल के इतने कस्टमर है
क्योंकि स्मार्ट फोन के यूजर बढ़ते ही जा रहे है
गूगल के प्रतिस्पर्धी कौन कौन है
- Meta
- Amazon
- Microsoft
- Oracle
- Adroll
- Amobee
- Adobe
- Yahoo
- AdPlayer.Pro
- Adform
- Freewheel
- Nielsen
- Mediaocean
- InMobi
- Innovid
- Neustar
- Zeta
- AdPushup
इसमें से बहुत सी कंपनियां लगातार अपनी कम्पनियां को बेहतर बनाने मे लगी हुई है, जिसके कारन गूगल को एक टक्कर का मुकाबला अभी भी मिल रहा है और आगे चलके तो यह मुकाबला बढ़ने ही वाला है
गूगल की सबसे बड़ी सफलताएं | Achievements Of Google
गूगल की ऐसी बहुत कमाल कमाल की सेवाएं है जिसके बिना हमारी ज़िन्दगी मुश्किल हो जाए वही गूगल की सबसे बड़ी सफलताएं है क्योंकि उनके बिना लोग रह नही पाएंगे और ऐसे ही गूगल आगे बढ़ता रहेगा
पर यदि हम लोगो को गूगल से अच्छी सर्विस किसी और कंपनी द्वारा मिलने लगे तो हम भी गूगल को भविष्य की जगह इतिहास बनाने में पीछे नही हटेंगे
- गूगल – Google
गूगल की सबसे बड़ी सफलता गूगल का सर्च इंजन है
यदि यह सही से काम न करे या कोई और सर्च इंजन गूगल के सर्च इंजन से अच्छा काम करे जिसके कारन गूगल के सर्च इंजन पे जाने वाले लोग कम हो जाए ऐसा होने पर गूगल का विनास ज़रूर ही हो जायेगा, या तो गूगल भी और सर्च इंजन जैसे बस एक इतिहास बन के रह जायेगा
- ईमेल, जीमेल – Gmail
फ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी का निर्माण करना ही पड़ता है, यदि कोई कंपनी इस सिस्टम को बदल दे तो आराम से गूगल को झुकना पड़ेगा, क्योंकि अभी तो कोई चाहे या न चाहे तो उसको गूगल पर रजिस्टर होना ही पड़ता है
- गूगल ड्राइव – Google Drive
गूगल पर आईडी बनाने से आपके फोन में आपको 15 GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जोकि एकदम फ्री नही है, और आपको यह भी बता दे की यदि आप एक फोन में 4 आईडी बनाते है तो आपको 4 बार क्लाउड स्टोरेज नही मिलेगा आप एक ही फोन में उन आईडी का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए आपको एक ही बार क्लाउड स्टोरेज दिया जायेगा
आप चाहे तो भुगतान करके अपने क्लाउड स्टोरेज को बढवा सकते है, पर कोई कंपनी या एप इस फीटर को ऑवरकम कर दे तो गूगल के कस्टमर तादाद में कम हो जायेगा,
पर गूगल हमें हमारे डाटा की प्राइवेसी प्रदान करता है जिसके कारन ही हम गूगल पर इतना भरोसा करते है इसीलिए हम यह जानना भी चाहते है की गूगल का अंत कब होगा
- गूगल मैप्स – Google Maps
इस एप का भी गूगल की सफलता में बहुत बड़ा हाथ है, इससे पहले हमें रास्तों को याद रखने या किसी जगह जाने में बहुत कठिनाई होती है
पर आज हमें बस किसी भी लोकेशन को गूगल मैप्स पर देखना ही होता है बस जिसके कारन हमारी जिंदगी आसान हुई है और गूगल की प्रसिद्धी बढ़ी है
- क्रोम – Google Chrome
गूगल के पास आज उसका सर्च इंजन है जिसे हम Google Chrome कहते है, यह फोन में तो चलता ही है बल्कि यह लैपटॉप आदि को भी सपोर्ट करता है
अन्य सर्च इंजन
- Bing
- Swisscows
- CC Search
- DuckDuckGo
- StartPage
- Search Encrypt
- OneSearch
इन में से बहुत से सर्च इंजन के तो नाम भी आपने नही सुने होंगे क्योंकि इनकी प्रसिद्धी बहुत कम है और कोई भी मोबाइल फ़ोन को उतने अच्छे से सपोर्ट नही करता जितना अच्छे से गूगल सपोर्ट करता है
- गूगल लेंस – Google Lense
यह सर्च को आसान बनाने के लिए एप है जो आपके फोन में कई जगह पे पहले से इनस्टॉल मिल जायेगा और इसकी एप भी डाउनलोड कर सकते है
इससे अनपढ़ लोग, या जिन्हें बोल के सर्च करने में दिक्कत होती है उनके लिए है, आपको बता दे की इस एप के फीचर बहुत कमाल कमाल के है आप गूगल लेंस क्या है के इस लिंक पर जाके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है
- गूगल फोटोज – Google photos
यहाँ पर हमारी फोटोज Upload होती है, आपको बस एक बार अपलोड करने के लिए परमिशन देनी है उसके बाद यह ऑटो अपलोड होती है और तो और यह आपके फोन का बैकअप बना के रखती है
जिससे आप आराम से अपनी फोटोस को सुरक्षित कर सकते है यह सब आपकी ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ होता है
- गूगल क्लासरूम – Google Class Room
यह स्टूडेंट के लिए बहुत लाभकारी है इससे कॉलेज और स्कूल के बच्चे अपने टीचर से जुड़ते है जहां पर सभी असाइनमेंट आदि दिया होता है
- गूगल मीट – Google Meet
यह आजके समय पर ऑनलाइन मीटिंग का सबसे अच्छा तरीका है, आज सभी बिज़नस या कॉलेज की ऑनलाइन मीटिंग के लिए भी गूगल मीट का इस्तेमाल किया जाता है इसमें फ्री में 100 तक लोग आपस में जुड़ सकते है
और बड़ी बड़ी कंपनी इसका सब्सक्रिप्शन लिए रहती है जिससे वह आराम से 100 से ज्यादा लोगों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर सकती है
हमने जो ऊपर एप बताई है आज इन्ही के कारन ही गूगल ट्रेंड कर रहा है, इसके इलावा भी बहुत सी एप्लीकेशन गूगल की तरफ से बनाई गयी है पर हमने जो ऊपर एप बताई है यह सबसे प्रमुख है और इनमे से कुछ एप तो आपके फोन में पहले से इंस्टाल मिल जाएँगी
गूगल के फायदे – Google ke Fayade
- Google पर बहुत सारी ऑनलाइन साईट है जिसके कारण हम सीधा गूगल से भी शौपिंग कर सकते है इसपे आपको हर तरह की शौपिंग साईट देखने को मिल जाएगी
- गूगल पर ब्लॉग्गिंग करके भी हम पैसे कमा सकते है
- गूगल ड्राइव की सहायता से बहुत सारा डाटा स्टोर किया जा सकता है जिसके कारन स्टोरेज की दिक्कत कुछ हद तक नही आती है
- गूगल पर हम अपने दिलचस्पी की फोटो सर्च करके ढूंढ सकते है और उसे डाउनलोड भी सकते है
- गूगल से आप अपने बिज़नस के लिए अच्छे अवसर बना सकते है
- इसकी मदद से हम किसी भी सवाल का जवाब जान सकते है, और तो और गूगल की सहायता से हम बहुत आराम से सर्च कर पाते है हम बोल के लिख के और तो और फोटो क्लिक करके भी सर्च कर सकते है
- गूगल की सहायता से हम एक भाषा को दूसरी भाषा में बदल सकते है, जिसके कारन हम आसानी से दूसरी भाषा समझ सकते है
- गूगल मैप्स तो सबसे कमाल की एप है जिसकी सहायता से हम आराम से किसी भी जगह का नक्शा और कैसे जाना है जान सकते है हम ये भी जान सकते है की वह जगह हमसे कितनी दूरी पर है
- गूगल प्ले स्टोर गूगल की सबसे अच्छी सेवा है इससे हम अलग अलग तरह की एप डाउनलोड कर सकते है
- गूगल फोटोज अपनी फोटोज को रखने की सबसे अच्छी जगह है जहाँ आपके फोटो का बैकअप भी बना रहता है और तो और सभी फोटो एक अल्गोरिथम में सेव होती है जिसके कारन उन्हें ढूढना बहुत आसान हो जाता है
गूगल के और भी बहुत से फायदे है जैसे की जीमेल, गूगल लेंस, गूगल असिस्टेंट आदि
वही यदि दुनिआ के अंत तक गूगल को किसने बिट नहीं किया तबतक गूगल इंटरनेट पर उपलब्ध रहेगा इसका सीधा मतलब यह Google का अंत हमारे जनरेशन में तो नहीं होगा अब भविष्य के बारे में कुछ कह नहीं सकते है
दुनिया का अंत कब होगा – Dunia ka Anth kab Hoga
क्या आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है की दुनिया का अंत कब है ? आइए जानते है की कब तक हमारी पृथ्वी का अंत होगा
एकदम सही समय बता पाना मुश्किल है पर यह सच है की धरती समय के साथ कमज़ोर और खोखली होती जा रही है जिसके कारन इसका अंत भी इसके बहुत करीब है
बहुत सी प्रजातियाँ समय के साथ धरती से जा रही है क्योंकि बदल रहे मौसम और जल से बहुत सी जीव जंतुओं का धरती पर जीवित रह पाना मुमकिन नही हो पा रहा है
आपने सुना होगा की पूरे विश्व के साइंटिस्ट और इंजिनियर दुसरे गृह की तलाश कर रहे है जहां पर जाके हम मनुष्य रह सके, यह आने वाले विनाश की तैयारी है बहुत से साइंटिस्ट और प्रयोगों के बारे में यह अंदाज़ा लगा है की धरती की हालत समय के साथ बिगडती जाएगी और 2060 तक यहाँ पर मानव जाति का स्वस्थ जीवन जीना मुश्किल हो जायेगा
- शास्त्रों में लिखा है कब होगा दुनिया का अंत
हमारे शाश्त्रों में भी युगों के बारे में दिया हुआ है और उनके हिसाब से यह अंतिम युग है जिसे कलयुग कहते है इसके अंत में ही धरती का विनाश होगा पर अभी इसको पूरा होने में हज़ारों साल पड़े है
अभी कल युग आधा भी खत्म नही हुआ है और आजके समय में ही गर्मी में गर्मी बर्दाश कर पाना और सर्दी में सर्दी बर्दाश कर पाना हद से बाहर हो गया है यह सब प्रकृति के दूषित होने के कारन और उसके साथ छेड़ छाड़ के कारन आए बदलाव है
- आइंस्टीन ने बोला ऐसे होगा दुनिया का अंत
आइंस्टीन के बारे में सब जानते ही होंगे यह एक बहुत ही प्रसिद्ध विज्ञानिक है, इन्ही के कारन आज हमारी भौतकी इतनी तरक्की कर रही है उन्होंने कहा था की इंसानों ने एटम बम का निर्माण करके बहुत बड़ी गलती की है
जिसके कारन यदि एटम बम का इस्तेमाल हुआ तो हमारी धरती के साथ साथ हमारी उपलब्धि और इंसानों की अस्तित्व मुश्किल में पड़ जाएगी
- सूर्य के नष्ट होने पर हो दुनिया भी ख़त्म हो जाएगी
क्या आप जानते है सूर्य के अंदर लगातार रिएक्शन हो रही है जिसमे हाइड्रोजन के कण मिलकर हीलियम बना रहे है जिसके कारन ही हमें इतनी उर्जा प्राप्त होती है
आगे चलके यह रिएक्शन ऐसा ही बढ़ता रहेगा और एक समय के बाद सूर्य लोहे में बदल जायेगा जिसके बाद उसका अस्तित्व ही ख़त्म हो जायेगा
और सूर्य की किरणों के कारन ही धरती का वातावरण इतना अच्छा है इसके न होने पर पूरी मानव जाती और पृथ्वी खतरे में आ जाएगी
FAQs : गूगल का End कब होगा
Q1 : गूगल किसकी कंपनी है?
गूगल लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की कंपनी है इन्ही दोनों ने 1998 को गूगल की स्थापना की थी
Q2 : गूगल का CEO कौन है?
सुंदर पिचाई एक भारतीय गूगल के सीईओ है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है इनके जाने के बाद ही गूगल ने अपनी सबसे कमाल कमाल की एप लांच की है सुंदर पिचाई की टीम ने मिलके क्रोम भी बनाया था
Q3 : गूगल सबसे पहले कब निकला?
गूगल का निर्माण 4 सितम्बर 1998 में हुआ था
Q4 : कलयुग का अंत कब होगा?
कलयुग की आयु 432000 वर्ष है जो की 2016 तक बस 5000 वर्ष ही बीता था तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की कलयुग का अंत कब होगा
Q5 : पृथ्वी का अंत कब होगा?
इसका कोई निश्चित समय नही है पर जिस हिसाब से धरती दूषित हो रही है और धरती की व्यवस्था बिगड़ रही है आगे आने वाले हज़ारो सालों में तो धरती हम लोगों के लिए रहने लायक नही रहेगी
Conclusion
हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल गूगल का अंत कब होगा अच्छा लगा होगा, हमने इसमें गूगल कंपनी से जुडी जानकारी और इसके प्रतिस्पर्धियों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर करे और यदि आपके दिमाग में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करे हम ज़ल्द से ज़ल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए दिल से शुक्रिया