भुइया एप्प डाउनलोड (Chhattisgarh) Bhuiya App Download

छत्तीसगढ़ भुइयां ऐप डाउनलोड – छत्तीसगढ़ सरकार अपने हर तरह के योजनाओं, कार्यक्रमों और सुविधाओं को ऑनलाइन कर रही है, जिससे वहाँ के हर नागरिक तक उनकी पहुँच हो सकें और वह सभी इसका लाभ ससमय पर ले सकें।

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुये राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की भू-नक्शा, खसरा (P – II) खतौनी (B – II) को ऑनलाइन कर दिया है।

जिससे अब हर भूमि मालिक अपने जमीन का नक्शा और उसका सभी विवरण ऑनलाइन ही देख सकते है।

Bhulekh Bhuiyan Land Records Chhattisgarh की सुविधा आ जाने के कारण अब लोगों को सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नही पड़ेगी, जिससे उनका महत्वपूर्ण समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

जमीन से संबन्धित सभी तरह की विवरण को अब भुइया एप्प डाउनलोड करके देखा जा सकता है।

जो इस प्रक्रिया को तुरंत कर देती है।अगर आप बी1 और पी11 को नही समझ पा रहें है तब आपको बताते चले, छत्तीसगढ़ में रहने वालें व्यक्तियों के लिए भुइयाँ का अर्थ भूमि/जमीन होता है।

तो वही B-I को खतौनी, P –II को खसरा साथ ही CG का अर्थ Chhattisgarh होता है।

आप अगर इस राज्य के निवासी या फिर यहाँ पर आपकी जमीन है, तब आप छत्तीसगढ़ भुईयाँ ऐप और पोर्टल की मदद से सभी तरह के ज़मीनों का भू-अभिलेख और उसका विवरण ऑनलाइन ही निकाल सकते है।

यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक डिजिटल योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम है जिसके जरिये राजस्व विभाग से संबन्धित हर तरह की सुविधा को ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है,

लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारें में जानकारी प्राप्त नही होने के कारण वह ऑफिस का चक्कर, समय और पैसा लगाते रहते है।

वैसे लोगों के लिए यह लेख महत्वपूर्ण साबित हो सकता है जो इन्टरनेट पर छत्तीसगढ़ भुइयां ऐप डाउनलोड कैसे करें – Bhuiyan App Download करने के बारें में सर्च करते है।

साथ ही वह CG B1 Kaise Nikale ? सीजी भुइया खसरा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें के बारें में भी जानना चाहते है।

इस लेख में आपको इस प्रश्न से संबन्धित हर तरह की जानकारी मिलने वाला है जिसमें वह Bhuiya App Download कैसे करें के बारें में सर्च करते रहते है।

इससे संबन्धित हर तरह के जानकारी को जानने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढे।

 

छत्तीसगढ़ नक्शा एप्प
Bhuiya App Download

 

 

छत्तीसगढ़ भुइयां ऐप क्या है -भुइया एप्प डाउनलोड

छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख परियोजना को बढ़ाने और उसके हर तरह की सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा इसकी शुरुआत किया गया है।

जिसके जरिये जमीन से समबन्धित हर तरह की विवरण जैसे – खाता, खेसरा, खतौनी, रकवा, नक्शा, भू-स्वामी का नाम इत्यादि शामिल है।

इस ऐप और पोर्टल को भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने भुइयां ऐप को विकसित किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी तरह के जमीन का रिकॉर्ड और उसका नक्शा स्टोर है,

जिससे हर कोई इसके मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल के जरिये से अपना और दूसरों का भूमि संबन्धित जानकारी को ऑनलाइन देख सकते है।

जिसके लिए उन्हे जिला, तहसील, गाँव, और खसरा नंबर या मालिक का नाम, आदि विवरण देना जरूरी होता है, जिससे उसी विवरण से भूलेख रिकॉर्ड दिखाया जाता है।

App Name CG Bhuiyan
Developer NIC
Launch Date 19/05/2021
Department Revenue Department, Chhattisgarh
Beneficiary Landowner, Chhattisgarh India
App Version 3.6.1
Requirements Android 5.0+
File Size 9.1 MB
Available On Google Play Store
Portal bhuiyan.cg.nic.in (वेबसाइट का सर्वर डाउन है)
Last Update Just Now

 

दरअसल भुइयाँ, छत्तीसगढ़ राज्य का भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है जिसे दो भागों में विभाजित किया गया है पहला भुइयाँ के अंतर्गत खाता, खसरा की जानकारी संगलन कर उसे ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है तो वही दूसरा भू-नक्शा के जरिये खसरा से संबन्धित नक्शा को ऑनलाइन दिखाना है।

 

CG B1 भुइयाँ ऐप और पोर्टल के लाभ

इस तरह के डिजिटल परियोजना लाने का छत्तीसगढ़ सरकार का मूल मकसद ही हर लोगों तक पहुँच बनाना और उन्हे ऑनलाइन राजस्व विभाग की सुविधा प्रदान करना है जिससे उन्हे इससे संबन्धित काम के लिए बार-बार राजस्व विभाग के ऑफिस नही जाना पड़े।

  • इसके माध्यम से अब आप दुनिया के किसी भी जगह से अपने जमीन का विवरण और उसका नक्शा मोबाइल पर ही देख सकते है।
  • साथ ही इससे अपना खसरा नंबर से जमीन का विवरण देख सकते है।
  • अभिलेख दुरुस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति यानि Application Status देखा जा सकता है।
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन
  • अपने जमीन के विवरण को PDF file के रूप में डाउनलोड कर सकते है।
  • साथ ही जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन ही देख और डाउनलोड कर सकते है।
  • नजूल संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
  • रिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
  • फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट इत्यादि ऑनलाइन ही देख सकते है।

 

भू अभिलेख छत्तीसगढ़ जिलों की सूची 2022

वैसे तो इस सुविधा को छत्तीसगढ़ के हर हर गाँव, कस्बा, शहर और कोने-कोने के जमीन के लिए उपलब्ध है

ऐसा कोई भी भूमि नही है जिसका Bhuiyan Record Online उपलब्ध नही है फिर भी कुछ व्यक्ति को इसके बारें में पता नही होने के कारण वह अपना जिला और गाँव का सूची देखना चाहते है –

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

 

CG B1 Kaise Nikale – सीजी भुइया खसरा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

अपने भूमि का रिकॉर्ड और उसका नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में Bhuiyan App Download करना होगा। जिसके जरिये अपना, खाता, खेसरा नंबर और भूमि मालिक के नाम से इसका सभी प्रकार के विवरण को ऑनलाइन देख सकते है।

जहां पर वह राजस्व विभाग की हर तरह की सेवाओं को ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है। जिसके बारें में हम आगे जानने वालें है।

 

Bhuiyan App Download कैसे करें

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में मौजूद Play Store को ओपेन करना है।
  2. जिसके बाद वहाँ पर Bhuiyan App टाइप करके सर्च करें।

    Bhuiyan App


  3. जिससे वह ऐप आपके सामने ओपेन होकर आ जाएगा। जिसमें दिया गया Install बटन पर क्लिक करें।
  4. यह प्रक्रिया होने के बाद ऐप डाउनलोड होकर आपके मोबाइल में खुद से ही इन्स्टाल हो जाएगा।
  5. आप चाहे तो इस ऐप को इसके Bhuiyan Portal से भी डाउनलोड कर मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है।

 

छत्तीसगढ़ भुइयां भूलेख नक्शा खसरा – खतौनी नकल कैसे देखें

जब आप ऊपर दिया गया तरीका के जरिये भुइयां एप्प डाउनलोड कर लेते है तब इस सेवा का लाभ आप अपने मोबाइल से ही ले सकते है।

आपके सवाल CG B1 Kaise Nikale ऑनलाइन सीजी भुइया खसरा 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? के बारें में जानने के लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

 

स्टेप 1 – Bhuiyan App डाउनलोड करके ओपेन करें

इसके लिए आपको ऊपर में बताया गया तरीका के जरिये अपने मोबाइल में भुइयां ऐप को डाउनलोड करके ओपेन करना होगा। जिसके बाद आपके सामने इसका फ़र्स्ट पेज ओपेन होकर आ जाएगा,

 


Bhuiyan App Download

 


जिसमें कई तरह के सेवा राजस्व न्यायालय, ख़सरा पांचसाला विवरण, नजल संधारण ख़सरा विवरण, परिवर्तित संधारण ख़सरा विवरण और कार्यालयीन उपयोगकर्ता का लिंक यहाँ दिया हुआ रहता है। इसमें आपको अपना जमीन का विवरण देखने के लिए दूसरा ऑप्शन ख़सरा पांचसाला विवरण पर क्लिक करें।

 

स्टेप 2 – खसरा विवरण विकल्प को चुनें

जैसे ही आप पहला स्टेप को फॉलो करके आगे बढ़ जाते है तब आपके सामने तीन तरह के ऑप्शन दिखाया जाता है। जिसमें ख़सरा विवरण, खतौनी विवरण और भू-नक्शा शामिल रहता है। इसमें आपको पहला ऑप्शन खसरा विवरण पर क्लिक करना है।

 


Bhuiyan App install in hindi


 

स्टेप 3 – अपना जिला, तहसील, एवं ग्राम को सेलेक्ट करें

ख़सरा विवरण पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपना जिला को दिया गया ऑप्शन से सेलेक्ट करना होता है उसके बाद अपना तहसील और सबसे अंतिम में अपना ग्राम का चयन करना होता है।


Download Bhuiyan App


 

स्टेप 4 – अपना जमीन ख़सरा क्रमांक चुने

जैसे ही आप अपना ग्राम चुनेंगे, वैसे ही उस गाँव के सभी ख़सरा क्रमांक का लिस्ट आपके सामने में आ जायेगा, जिसमें आप जिस भी भूमि का विवरण ऑनलाइन देखना चाहते है उसका ख़सरा क्रमांक दिया गया लिस्ट से चुने।


Khasara Number


स्टेप 5 – विवरण देखें पर क्लिक करें

अपना ख़सरा क्रमांक चुनने के बाद, आपके सामने विवरण देखें का बटन आ जायेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद उस जमीन का सभी विवरण जैसे – भूस्वामी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता क्रमांक, भूमि प्रकार, कुल क्षेत्रफल, भू-स्वामी का पता इत्यादि ऑनलाइन ही देख सकते है।


Bhuiyan App install in mobile


 

स्टेप 6 – खतौनी B1 पीडीएफ़ डाउनलोड करें

जब आप अपना या फिर दूसरों का भू अभिलेख देख लेते है और उसके सम्पूर्ण विवरण को अपने मोबाइल में पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में सेव करना चाहते है तब दिया गया Download बटन पर क्लिक करके इसके फ़ाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।

 

Bhuiyan App in Mobile


जिस पर उस भूमि का पूरा जानकारी दिया हुआ रहता है। साथ ही उस पर एक युनीक क्यूआर कोड भी रहता है जिसे स्कैन करके इसका सत्यापन भी किया जा सकता है।

अगर सरकारी दफ्तर में इसका कोई जरूरत आपके सामने आ जाती है तब उन्हे इसका प्रिंट आउट दे सकते है जिसे डुप्लीकेट कॉपी माना जाता है।

 

अपने नाम / भू-स्वामी नाम से B1 खसरा कैसे निकाले

अगर आपको अपना या फिर दूसरों के जमीन का खसरा नंबर नही पता है, तब आप भू-स्वामी का नाम दर्ज करके उनके नाम पर रजिस्टर जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड देख सकते है। इसमें भी आपको ऊपर में बताया गया स्टेप 1 से लेकर स्टेप 3 तक को फॉलो करना होगा।

  1. भुइयां एप्प को ओपेन करने के बाद सबसे पहले ख़सरा पांचसाला विवरण पर क्लिक पर क्लिक करें।
  2. जिसके बाद ख़सरा विवरण पर जाने के बाद अपना जिला, तहसील और ग्राम का चयन करें।
  3. उसके बाद वहाँ दिया गया नाम वार वाली ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे भू-स्वामी के नाम से ही भूमि का विवरण देखा जा सकता है।

    Bhuiyan app main Khasara Number kaise dekhe


  4. अगले स्टेप में उस भूमि के भू-स्वामी का नाम दर्ज करें। जिसके नाम पर उस ग्राम में जमीन रजिस्टर है।
  5. नाम का पहला अक्षर हिन्दी में (देवनागरी/Unicode) में टाइप करने के बाद उस अक्षर से संबन्धित भू-स्वामी का नाम का लिस्ट आ जाएगा। इसमें आपका जो भी नाम है उस पर क्लिक कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  6. जिसके बाद पहले की तरह भू-स्वामी नाम से ही उनके जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन आपके सामने आ जाएगा। जिसका पीडीएफ़ फ़ाइल डाउनलोड किया जा सकता है।

 

छत्तीसगढ़ भुइयां – CG Bhuiyan Naksha Online Check 2022

अगर आप अपने मोबाइल में इसके एप्लिकेशन को इन्स्टाल किए बिना ऊपर में बताया गया CG Bhuiyan B1 खसरा, P II खतौनी को इसके आधिकारिक पोर्टल के जरिये भी निकल सकते है। इसके लिए आपको खसरा विवरण पेज पर जाकर,

अपना जिला, तहसील और ग्राम को चुनकर अपने ख़सरा क्रमांक या भू-स्वामी नाम को दर्ज करके किसी भी जमीन का सभी तरह के विवरण ऑनलाइन ही देख सकते है, लेकिन भूमि Bhuiyan Naksha देखने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. सबसे पहले CG BhuNaksha के वेबसाइट पर आपको आ जाना है जो राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ का दूसरा पोर्टल है।
  2. जहां पर सबसे पहले अपना जिला, तहसील, आरआई और ग्राम को दिया गया ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा।
  3. यह सब करने के बाद उस ग्राम का सीजी नक्शा खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  4. जैसे ही उस नक्शा को Zoom करेगे, वैसे ही उस पर खसरा नंबर लिखा हुआ भी दिखाई देगा।
  5. इसमें आपको उस खसरा नंबर वालें नक्शा पर क्लिक करना है जिसका जानकारी और नक्शा आप देखना चाहते है।
  6. यह सब करने के बाद उस प्लॉट का इन्फॉर्ममेशन और उसका नक्शा दिखाई देने लग जाएगा।

    how to use Bhuiyan App


  7. रिपोर्ट वालें मेनू में दिया गया खसरा नक्शा पर क्लिक करने के बाद प्लॉट का मैप खुलकर आपके सामने आ जाएगा। जिसमें उसका हर विवरण दिया हुआ रहता है।

    Bhuiyan App kaise download kare


CG Bhuiya Services Links

यहाँ पर सीजी भुइयां के उन सभी डिजिटल सर्विसेज का ऑनलाइन लिंक दिया गया है जिसका सेवा और सुविधा ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है।

खसरा विवरण वेबसाइट का सर्वर डाउन है
भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण वेबसाइट का सर्वर डाउन है
डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन वेबसाइट का सर्वर डाउन है
दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाऊनलोड वेबसाइट का सर्वर डाउन है
नक्शा देखें वेबसाइट का सर्वर डाउन है
नजूल संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण वेबसाइट का सर्वर डाउन है
परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण वेबसाइट का सर्वर डाउन है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि प्रविष्टि में नाम देखें वेबसाइट का सर्वर डाउन है
पंजीयन खसरों का ब्यौरा वेबसाइट का सर्वर डाउन है

 


  NOTE – भुइया वेबसाइट के सर्वर पर Maintenance का काम शुरू होने के कारन वेबसाइट का सर्वर डाउन है तबतक भुइया एप्प के मदत से छत्तीसगढ़ नक्शा की जानकारी प्राप्त कर सकते है  

 

FAQ’s – भुइया एप्प डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें

Q. छत्तीसगढ़ भुइया कार्यक्रम क्या है

यह एक प्रकार का छत्तीसगढ़ राजस्व सरकार का डिजिटल कार्यक्रम है जिसके माध्यम से भू-स्वामी को उनके जमीन का विवरण, खाता, खेसरा, प्लॉट, नक्शा, सुधार आवेदन इत्यादि को ऑनलाइन ही प्रदान करना है। जिससे हर वर्ग के लोग इसका लाभ इन्टरनेट उयर मोबाइल से ले सकें।

Q. CG Bhu Naksha Download कैसे करें

इसके लिए आपको http://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाना होगा। जहां पर अपना जिला, तहसील और ग्राम का चयन करना होगा, जिस ग्राम में वह भूमि आती है। जिसके बाद वहाँ पर उस जमीन का नक्शा खसरा नंबर के साथ खुलकर आ जाएगा, जिसे पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड भी किया जा सकता है।

Q. भुइया नक्शा खसरा रायपुर, छत्तीसगढ़   

हर तरह के सीजी भुइया नक्शा को देखने का दो तरीका होता है। पहले में इसका CG BhuNaksha Portal और दुसरे में Bhunaksha CG App के जरिये देखा जा सकता है। आपको जो भी ऑप्शन अच्छा लगे उसके जरिये इस सेवा का लाभ ऑनलाइन ही ले सकते है।

Q. खतौनी क्या होती है

यह एक जमीन का लिखित अभिलेख है इसे क़ानूनी डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसे परिवार रजिस्ट्री की नक़ल और बही खाता भी कह सकते है। इसमें आपके जमीन की सारी डिटेल्स मौजूद होती है। इसे तहसील जाकर पटवारी द्वारा बनाया जाता है।

Q. खसरा नंबर कैसे निकालते है

अगर आपको अपने जमीन का खसरा नंबर याद नही है तब आप अपने नाम के अनुसार भूमि का रिकॉर्ड देख सकते है, जिसमें उसका खसरा नंबर भी दिया हुआ रहता है। जिसके बारें में इस लेख में सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।

Q. अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखे मोबाइल पर

इसके लिए आपको अपने राज्य के Bhulekh Bhu Naksha Portal All State के लिस्ट के जरिये जाना होगा। जहां पर अपना जिला, तहसील और ग्राम का चयन करने के बाद उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। जिसका लिस्ट हमारें पहले लेख में दिया गया है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने CG B1 Kaise Nikale ? सीजी भुइया खसरा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें के बारें में जाना। आशा करते है आप भुइया एप्प डाउनलोड (Bhuiya App Download) की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है, तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

Leave a Comment