डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें : आज के समय में पढाई की महत्ता सब जानते है और आज हमारे पास डिस्टेंस लर्निंग व डिस्टेंस एजुकेशन की भी सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा के कारण हर वर्ग, उम्र और हर अवस्था का व्यक्ति अपने पढाई करने की इच्छा को साकार कर सकता है
डिस्टेंस लर्निंग से बहुत सी डिग्री हासिल की जा सकती है और वही मान्यता मिलती है जो सामान्य तौर पर मिलती है 12 के बाद बहुत से विद्यार्थी अपने आगे की पढाई को नियमित रूप से जारी रखने में असमर्थ होते है
क्योंकि उनके ऊपर कई और जिम्मेदारियां आ जाती है और कभी-कभी पैसों की भी दिक्कत आ जाती है उनको अपनी पढाई जारी रखने और पैसे कमाने के बीच में चुनना पड़ता है
इस व्यथा को डिस्टेंस लर्निंग ने दूर कर दिया है अब व्यक्ति अपने काम और अपनी पढाई को साथ में आगे बढ़ने में सक्षम है अब आप घर बैठे यह जान सकते है की डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे और साथ में इसकी क्या प्रक्रिया है और इसे हर्ष पूर्वक कर सकते है
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें | Distance Learning se Graduation kaise karen
डिस्टेंस लर्निंग क्या है – Distance education kya hota hai
डिस्टेंस लर्निंग को ही ऑनलाइन लर्निंग, e लर्निंग और डिस्टेंस एजुकेशन कहा जाता है
इसमें विद्यार्थी को घर पर रह कर किताब, टेलीविज़न, फ़ोन आदि के माध्यम से खुदसे पढने की इज़ाज़त होती है उसको रोज़-रोज़ कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने की ज़रुरत नही होती उसको बस परीक्षा देने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाना पड़ता है
यह सेवा उन लोगों के लिए है जो लोग कॉलेज आने में असमर्थ है जिनको पूरा दिन कोई और काम करना पड़ता है
या वह लोग जो किसी कारण वश कॉलेज आने में असमर्थ है इस सुविधा ने पूरे विश्व को घर पर रह कर शिक्षा ग्रहण करने के काबिल बनाया है इसके कारण अब वो लोग भी शिक्षा प्राप्त कर सकते है जो पहले करने में असमर्थ थे
इसे हिंदी मे दूरस्थ शिक्षा और मुक्त शिक्षा भी कहा जाता है विद्यार्थी को बस परीक्षा में आना होता है और उसको उसी परीक्षा के आधार पर अपनी डिग्री मिल जाती है
यह स्वतंत्र शिक्षा भी है इसमें विद्यार्थी अपनी शिक्षा के लिए किसी और पर आधारित नही होता वह अपनी शिक्षा का खुद ज़िम्मेदार होता है
डिस्टेंस लर्निंग से Education कैसे करें
क्या आप भी यह सोचते है की ग्रेजुएशन जैसी महत्त्वपूर्ण डिग्री बिना नियमित रूप से कॉलेज गए कैसे मिल सकती है ?
इसका जबाब है हाँ आपको बिना नियमित रूप से कॉलेज गए भी स्वंत्र रूप से ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है इस ग्रेजुएशन को करने का अंतराल और सिलेबस सब नियमित रूप से ग्रेजुएशन करने के समान ही होता है इसमें बस आपको कॉलेज नही जाना पड़ता आप बस परीक्षा के समय में कॉलेज जाके परीक्षा देके भी इस डिग्री को हासिल कर सकते है
आज भारत में बहुत से ऐसे विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे इसकी पूर्ण जानकारी देते है और साथ में डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने की स्वंत्रता और सेवा दोनों प्रदान करता है
आज भारत भी डिस्टेंस लर्निंग के क्षेत्र में आगे जा रहा है ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस लर्निंग की सेवा प्रदान करते है और साथ ही उनके द्वारा प्रदान की गयी डिग्री की मान्यता सामान्य रूप से मिलने वाली ग्रेजुएशन डिग्री के समान होती है
डिस्टेंस लर्निंग से कौन कौन से कोर्स कर सकते है
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें ये तो हम आपको बता ही रहे है पर साथ में ये उन कोर्स के नाम है जिनसे डिस्टेंस लर्निंग बहुत आसानी से हो जाती है
हमने आजके समय और लोगो की पसंद और ज़रूरतों को देखते हुए जो कोर्स सबसे ज्यादा लाभकारी है और बहुत लोगो की पसंद है उन ही कोर्स के नाम लिखे है और भी कई कोर्स है जिनको डिस्टेंस लर्निंग की सहायता से कर सकते है
इन कोर्से को करने के लिए आपको नियमित रूप से कॉलेज नही जाना है यही तो डिस्टेंस लर्निंग का फायदा है
आपको बस परीक्षा देने के लिए जाना है इन कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग से करने से भी इनकी डिग्री की कीमत कम नही होती है डिस्टेंस लर्निंग से मिली डिग्री की कीमत उतनी ही होती है जितनी नियमित रूप से करके मिली डिग्री की होती है
20 कोर्स जिनको डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से किया जा सकता है
- master of business administration(MBA)
- human resource management
- bachelor of computer applications(BCA)
- master of computer applications(MBA)
- bachelor of education(B.ed)
- bachelor of law (LLB/BL)
- hospitality management studies
- bachelor of business administration (BBA)
- bachelor of journalism and mass communication
- master of science in applied psychology
- master of commerce (M.Com)
- bachelor of commerce(B.Com)
- bachelor of arts (BA)
- master of arts (MA)
- digital marketing course
- bachelor of science in physics, chemistry, biology (B.Sc)
- master of science in physics, chemistry, biology (M.Sc)
- bachelor of pharmacy(B.Pharma)
- bachelor in technology(B.Tech)
- master in technology (M.Tech)
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौन से है
आज के समय में ऐसे बहुत से कॉलेज है जो डिस्टेंस लर्निंग अथवा लर्न फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान करते है हमने नीचे उन कॉलेज के बारे में बताया है जिनसे आप अच्छे से और कम खर्चे और अच्छी सुविधाओं के साथ ग्रेजुएशन कर सकते है
यह सब कॉलेज डिस्टेंस लर्निंग के लिए प्रमाणित कॉलेज है इनसे आपको डिस्टेंस लर्निंग करने में कोई दिक्कत नही होगी
हमने नीचे 40 विश्वविद्यालय और कॉलेज के नाम दिए है ये सबसे सब आपको एक अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे जिससे आप अपनी डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन आराम से कर सके
1 | Annamalai university | Tamil Nadu |
2 | Andhra university | Andhra Pradesh |
3 | Anna university Chennai | Tamil Nadu |
4 | Indra Gandhi national open university | Delhi |
5 | Guru Gobind singh Indraprastha university | Delhi |
6 | Himachal Pradesh university | Himachal Pradesh |
7 | Bangalore university | Karnataka |
8 | Barkatullah Vishwavidyalaya university | Madhya Pradesh |
9 | Birla institute of technical and science | Rajasthan |
10 | Baba saheb Ambedkar open university | Gujrat |
11 | Indian institute of technology | Madhya Pradesh |
12 | Indian institute of export management | Gujrat |
13 | Convergence Gurgaon | Haryana |
14 | Patna university | Bihar |
15 | Magadh university | Bihar |
16 | Kurukshetra university | Haryana |
17 | Madhya Pradesh Bhoj university | Madhya Pradesh |
18 | Jain Vishva Bharat university | Rajasthan |
19 | Niv college of distance education | Jharkhand |
20 | Invertis university | Uttar Pradesh |
21 | Malva institute of health science | Punjab |
22 | Mk college of distance education | West Bengal |
23 | Pullareddy Institute of pharmacy | Andhra Pradesh |
24 | Knowledge age academy of research and education | Kerala |
25 | Jadavpur university | West Bengal |
26 | University of Hyderabad | Andhra Pradesh |
27 | Utkal university | Orissa |
28 | University of madras | Tamil Nadu |
29 | University of Delhi | Delhi |
30 | University of Bombay | Maharashtra |
31 | Tripura university | Tripura |
32 | Tejaswi educational university | Andhra Pradesh |
33 | Shah university | Delhi |
34 | University of Jammu | Jammu and Kashmir |
35 | University of Kerala | Kerala |
36 | Sambalpur university | Orissa |
37 | National institute of technology | Nagaland |
38 | Jiwaji university | Madhya Pradesh |
39 | Narayan medical college | Andhra Pradesh |
40 | Madras university | Tamil Nadu |
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए आवेदन कैसे करे
आप दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है
डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- देखिये आज हमारे पास वह सब सुविधा है जिससे हम घर बैठे भी आवेदन कर सकते है
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने मनपसंद कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये
- वहाँ पर आपको अपने कोर्स को चुनना होगा
- उसके बाद आपको एक ऑनलाइन फॉर्म दिखेगा आपको इसमें मांगी सब जानकारी भरनी है
- photo और हस्ताक्षर को अपलोड करने के लिए भी बॉक्स होगा
- आपकी फोटो और हस्ताक्षर की भी एक साफ़ फोटो आपके पास होनी चाहिए क्योंकि फॉर्म के लास्ट में आपको अपनी फोटो भी डॉक्यूमेंट के फॉर्म में अपलोड करनी होगी
- हस्ताक्षर भी आपको डॉक्यूमेंट के फॉर्म में अपलोड करना होना
- इसके बाद उस कॉलेज में फॉर्म सबमिट करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस होगी उसे आपको ऑनलाइन मोड में ही भरना होगा
- ध्यान रखे अपना फ़ोन और अपनी ईमेल आईडी सही डाले क्योंकि इसी के माध्यम से आप अपने कॉलेज से जुड़े रहेंगे
- फीस भरने के बाद आपका फॉर्म भर जाएगा आपने इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर भरा है इसीलिये किसी भी चिंता से मुक्त रहिये आपको आपके text मेसेज में या जीमेल में आपके एप्लीकेशन फॉर्म के भरे जाने का सन्देश आ जाएगा
- समय-समय पर अपना जीमेल चेक करते रहिये क्योंकि यही से आपको बाकी जानकारी दी जाएगी
- और अपने कॉलेज से जुडी हर जानकारी के संपर्क में रहिये
- कॉलेज की जो फीस होगी वो भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा हो जाएगी उसकी प्रक्रिया भी कॉलेज की ऑफिसियल साईट पर होगी अपने कॉलेज की ऑफिसियल साईट से जुड़े रहिये
- अपने एप्लीकेशन या किसी भी कॉलेज की तरफ से आये जीमेल या डाटा को डिलीट मत करियेगा और अगर कोई समस्या हो तो कॉलेज की ऑफिसियल साईट पर उपलब्ध नंबर पर फ़ोन कर लीजिये
- यह ऑनलाइन मोड से अप्लाई करने का तरीका है यह हर कॉलेज के लिए समान है
- अब हर काम ऑनलाइन मोड से ही होता है और ऑफलाइन मोड में भी कुछ प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से ही होती है इसलिए ऑनलाइन मोड से भागिए नही उसको समझिये और उसका लाभ उठाइए यह आपके डाटा अर्थात जानकारी को संभाल के रखने औरे सही इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया हैं अब आप समझ गए होंगे की डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें
डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- अगर आप किसी आस पास की ही यूनिवर्सिटी से अर्थात आप जिस कॉलेज से ग्रेजुएशन करना चाहते है वह कॉलेज आपके घर के समीप है तो ऐसे में ऑफलाइन आवेदन का भी ख्याल आता है
- आपको कॉलेज जाके कॉलेज से आवेदन फॉर्म लेके आना होगा
- हर कॉलेज का अपना अलग आवेदन पत्र होता है जिसमे उनको जिस जानकारी की ज़रुरत होती है वह जानकारी दी गई होती है
- आपको उस आवेदन पत्र को ध्यान से सही जानकारी के साथ भरना है
- हर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म में कुछ डॉक्यूमेंट की छायाप्रति की भी मांग की गयी होती है तो आपके आवेदन पत्र में जिस भी डॉक्यूमेंट की छायाप्रति अर्थात फोटोकॉपी की मांग की गई होगी उस डॉक्यूमेंट अर्थात दस्ताबेज की छायाप्रति लगा दीजिए
- भूल कर भी असली डॉक्यूमेंट मत लगा देना क्योंकि ये फॉर्म आपके पास वापस नही आएगा इसलिए छायाप्रति ही लगाइए
- उसपे अपनी एक साफ फोटो लगा दीजिए अपने हस्ताक्षर जो आपके 10 और 12 की मार्कशीट पर है वैसा ही हस्ताक्षर करिए
- और समय रहते अपने फॉर्म को कॉलेज में जमा कर दीजीये
- कॉलेज में फार्म जहाँ जमा करना होता है वही पर करिए किसी भी गलत जगह पर जमा मत करिए फॉर्म जमा करने की एक फीस होती है जो ज्यादा नही होती उसको देने के बाद ही आपका फॉर्म स्वीकार किया जाता है
- आवेदन पत्र की फीस को जमा करके अपना फॉर्म जमा कर दीजिए
- कॉलेज से जुड़े रहिये और किसी भी जानकारी के लिए कॉलेज के हेल्प्लाइन नंबर पर या स्वयं कॉलेज जाके जानकारी लेते रहियेक हमने आपको डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है अच्छे से बता दिया है हमें यकीन है आपको जानकारी का लाभ होगा
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने की फीस कितनी होती है
डिस्टेंस लर्निंग में रोजाना जाना नही होता कॉलेज वालों का भी खर्चा सिर्फ पेपर दिलवाने और समय समय पर जानकारी देने जितना ही रहता हैं इसलिए डिस्टेंस लर्निंग की फीस रेगुलर करने वालो की फीस से बहुत कम होती है
लगभग सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज आपके चुने कोर्स से जुडी बुक सिलेबस ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से खुद प्रदान करते है इसलिए कुछ कॉलेज की फीस में आपकी बुक का खर्चा भी गिना जाता है
पर कुल मिला के डिस्टेंस लर्निंग की फीस कम से कम 5000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 35000 तक की होती है ये सालाना फीस है
आपके लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस इसी बीच होती है
अगर आप सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन करते है तो उसके फायदे ज्यादा है और फीस कम है भले ही सरकारी कॉलेज में पेपर का काम थोडा ज्यादा होता है पर प्राइवेट के मुकाबले इनकी फीस बहुत कम होती है और सही से छात्रवृति के लिए आवेदन करने पर ये फीस भी आपको वापस मिल जाती है
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने की मान्यता कितनी है
शिक्षा में डिस्टेंस या रेगुलर नही देखा जाता इसलिए डिस्टेंस लर्निंग को भी उतनी ही मान्यता दी गयी है जितनी रेगुलर करने पर मिलती है
पर ध्यान में रखने वाली बात ये है की आप जिस कॉलेज से कर रहे है क्या उसको मान्यता है ?
अगर आप सरकारी कॉलेज से पूरे नियमों का पालन करते हुए कर रहे है और आपके सरकारी कॉलेज को डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कराने की मान्यता है तो आपके ग्रेजुएशन की भी उतनी ही मान्यता होगी जितनी आम तौर पर करने पर होती है
पर यदि आपके कॉलेज को ही डिस्टेंस लर्निंग करने की मान्यता नही तो आप धोखे में है और आपके डिग्री की कोई मान्यता नही है
प्राइवेट कॉलेज में भी सब कॉलेज को डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता नही दी गयी है सिर्फ कुछ प्राइवेट कॉलेज को ही डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता है तो इस चीज़ का ध्यान रखे की आप धोखे में तो नही है और उस ही कॉलेज से डिस्टेंस लर्निंग कर रहे है जिस प्राइवेट कॉलेज को मान्यता है
किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज के ग्रेजुएशन की मान्यता भी अन्य कॉलेज से ग्रेजुएशन की मान्यता के समान ही रहता है
चाहे आप सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे है या प्राइवेट, ये पूरी तरह आपका चयन है पर उसी कॉलेज से ही ग्रेजुएशन करिए जिस कॉलेज को डिस्टेंस लर्निंग कराने की मान्यता प्राप्त हो
सरकार ने हमारे सुविधा के लिए ही सब कॉलेज को डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता नही दी है सिर्फ उन कॉलेज को मान्यता दी गयी है जहा से डिस्टेंस लर्निंग करने से आपके ग्रेजुएशन को मान्य समझा जाये और आपको ग्रेजुएशन करने का फायदा मिले
और हो सके तो प्रचलित कॉलेज और यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन करिये
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे
पढने की इच्छा ने ही इस लर्निंग को जन्म दिया है आज सिर्फ़ भारत में ही नही बाहर के देशो में भी डिस्टेंस लर्निंग को उतनी ही महत्ता दी गयी है जितनी रेगुलर लर्निंग को दी जाती है इसके बहुत ज्यादा फायदे है बहुत लोगो के दिमाग में डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें ये सवाल तो आता ही होगा पर बहुत लोग इसके फायदों से अवगत नही होंगे आइये इसके फायदे जानते है
प्रतिदिन कॉलेज जाने की आवशयकता नही
यह डिस्टेंस लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा है रोज़ कॉलेज जाने और अन्य काम न कर पाने की परेशानी के निवारण के लिए ही डिस्टेंस लर्निंग का जन्म हुआ है
इसमें आपको कॉलेज की तरफ से बुक, विडियो लेक्चर या खुद से पढने की स्वतंत्रता मिलती है आप अपनी पढाई के ज़िम्मेदार खुद है आपको खुद ही अपने आपसे पढना होगा आप अपनी पढाई के लिए इन्टरनेट का सहारा ले सकते है
काबिल बनाने में सहायक
बहुत लोग पढाई के साथ काम करना चाहते है पर रोज़ जाने के कारण नही कर पाते डिस्टेंस लर्निंग से आप अपने काम को अपनी पढाई के साथ जारी रख सकते है
दुनिया के सबसे काबिल लोग भी अपने आपकी ज़िम्मेदारी खुदसे उठाते थे डिस्टेंस लर्निंग के साथ आप खुद पर निर्भर बन सकते है अपने लिए अपने परिवार के लिए काम कर सकते है या कुछ और भी साथ में सीख सकते है
डिस्टेंस लर्निंग है सस्ती
इस फायदे को कोई भी नज़र अंदाज नही कर सकता आपके पढाई में लगने वाली लाखों की फीस बहुत तरह की समस्याएँ लेकर आती है पर डिस्टेंस लर्निंग में ऐसा नही है
इसकी फीस रेगुलर करने से बहुत-बहुत कम है और इसकी मान्यता रेगुलर लर्निंग के सामान होती है इसका खर्चा एक विद्यार्थी कुछ महीनो के पार्ट टाइम काम से भी खुद भी दे सकत है इसके लिए हमें अपने माता पिता को पैसों की चिंता देने की ज़रुरत नही पडती
डिस्टेंस लर्निंग का भी है उतना ही लाभ
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करके आप वो सब काम कर सकते हो जो आप रेगुलर लर्निंग से करने वाले थे इसलिए इसको करने के लाभ रेगुलर तरीके से ग्रेजुएशन करने के ही बराबर है
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के नुक्सान
इसका सिर्फ एक ही नुकसान है जिस नुक्सान के कारण लोग इससे भागते है और पढाई से ज्यादा पढ़ाई के माहौल की कीमत करते है
अनुशासन की कमी डिस्टेंस लर्निंग का सबसे बड़ा नुक्सान है क्योंकि डिस्टेंस लर्निंग वो ही लोग कर सकते है जो अनुशासित हो अन्यथा उनका मन उनके पढाई में बाधा बनता है और वह अच्छे से पढाई नही कर पाते
खुदसे पढने में सबको दिक्कत होती है पर वह लोग जो सिर्फ डिस्टेंस लर्निंग डिग्री के लिए करते है उनके लिए तो ये डिस्टेंस लर्निंग एक पहाड़ के सामान होती है क्योंकि उन लोगो को पढाई से नही सिर्फ डिग्री से फरक पड़ता है और वो सिर्फ पास होने के लिए पढ़ते है
जो सिर्फ पास होने और डिग्री के लाभ को देखते हुए पढता है उसके लिए पहला तो पास होना बहुत मुश्किल होता है और अगर वो पास हो भी जाए तो भी ऐसी पढाई उसके किसी भी काम की नही होती
वही दूसरी तरफ आपकी मंशा कुछ भी हो पर रेगुलर कॉलेज जाने के कारण विद्यार्थी ज्ञान तो अर्जित कर ही लेता है और इस ज्ञान का उसको फायदा भी होता है
FAQs : डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स इन हिंदी
Q. डिस्टेंस लर्निंग का पिता कौन है ?
डिस्टेंस लर्निंग का पिता आइजक पिटमैन को माना जाता है
Q. भारत में डिस्टेंस लर्निंग करने की क्या आवश्यकता है ?
हर देश में विद्यार्थी को 12 के बाद स्वंम को खुदसे शिक्षित करने का अधिकार होना चाहिए ताकि वह पढाई के साथ साथ अन्य चीज़ों पर भी ध्यान दे सके
शिक्षा सब तक पहुच सके हर उम्र, गरीब से गरीब और किसी भी अवस्था का व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर सके इन्ही सब कारणों के कारण भारत में भी डिस्टेंस लर्निंग की आवश्यकता है
Q. डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता कितनी है ?
अगर आप डिस्टेंस लर्निंग किसी ऐसे कॉलेज से करते है जिस कॉलेज को डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता प्राप्त हो तो आपके डिस्टेंस लर्निंग की पूरी मान्यता है जितनी रेगुलर करने वालों को मिलती है
Q. डिस्टेंस लर्निंग करना सही है ?
हा डिस्टेंस लर्निंग करना सही भी है और फायदेमंद भी है
Q. डिस्टेंस लर्निंग क्या है ?
जब हमें रोज़ कॉलेज न जाना पड़े और हमें सिर्फ अपनी परीक्षा देने के लिए ही जाना पड़े तो ऐसी मिलने वाली शिक्षा को डिस्टेंस लर्निंग, ऑनलाइन लर्निंग आदि कहते है
Q. डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के क्या नुक्सान है ?
खुद को अनुशासित न रख पाने के कारण ऐसी शिक्षा एक तो विद्यार्थी हासिल नही कर पाता न ही इसका कोई लाभ रह जाता है
पर वह व्यक्ति जो खुदसे विद्या पाने की इच्छा रखता है और खुदको अनुशासित कर सकता है उसके लिए डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने का कोई नुक्सान नही होता उसको तो बस डिस्टेंस लर्निंग करने का फायदा ही फायदा होता है
Conclusion
उम्मीद करते है की आप को डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें की जानकारी प्राप्त हूई हो | डिस्टेंस लर्निंग पढाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी के लिए एक सबसे उत्तम विकल्प है
इससे वह अपने आपको अपनी शिक्षा की सहायता से बहुत उचाईयों तक लेकर जा सकता है
पर वह व्यक्ति जो मन से पढने को इच्छुक न हो वो रेगुलर ही करे क्योंकि डिस्टेंस लर्निंग का चयन करने के बाद वह बिना इच्छा के स्वयं को अनुशासित नही कर पाएंगे और डिस्टेंस लर्निंग का लाभ नही उठा पाएँगे और अपनी हानि के ज़िम्मेदार बनेंगे