Chinese Products Kaise Import Kare in Hindi

Chinese Products Kaise Import Kare : यदि आप किसी को भी पूछे दुनिआ में सब से सस्ता समान कहा मिलता है | तो अक्सर हमे एक ही जवाब मिलता है जो की चाइना ! जी हाँ दुनिआ में सब से सस्ता समान /प्रोडक्ट हमे चाइना से प्राप्त होता है क्यों की चाइना १९७० से Manufacturing industries में है

और आज Chinese manufacturing industries बहोत आगे बढ़ चुकी है जिसके कारन उनके प्रोडक्शन के मुकाबले अन्य देश उनकी प्राइस के मुकाबले competition नहीं कर सकते है

और यही कारन है जहा Chinese seller पुरे दुनिआ में अपने सस्ते प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती है

लेकिन अब सवाल आता है की हम इंडियन Chinese Products Kaise Import Kare और उसकी प्रक्रिया क्या है | तो आज के लेख में हम इसी टॉपिक पर विस्तार में चर्चा करेंगे

यदि आप भी चाइना से कोई प्रोडक्ट इम्पोर्ट करना चाहते है तो यह लेख एक बार जरूर पढ़े तो चले शुरवात से पता करे चाइना से प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे

 

Chinese Products Kaise Import Kare in hindi

 

Chinese Products Kaise Import Kare in Hindi

यदि आप international trade करना चाहते है तो आप को Incoterms के बारे में पता होना बहोत जरूरी है जहा International Chamber of Commerce (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए sellers और buyers के responsibilities को define किया गया है

और पूरा इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट व्यापारी इसी Incoterms को फॉलो करते है और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का लाभ उठाते है

यदि आप भी भविष्य में कभी इम्पोर्ट एक्सपोर्ट व्यापार करना चाहते है तो आप को Incoterms के बारे में पता होना बहोत जरूरी है

लेकिन आज हम आप को Incoterms के बारे में बेसिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिस से आप को यह पता चलेगा की असल में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट व्यपार में Incoterms इतना जरूरी क्यों है

 

Incoterms क्या होता है 

Incoterms के अंतर्गत यह देखा जाता है की इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट में सेलर (seller) की क्या और कहा तक जिम्मेदारी है और बायर (buyer) की क्या और कहा तक जिम्मेदारी है |

क्यों की यह एक इंटरनेशनल ट्रेड है जहा सेलर और बायर में Physically कोई कनेक्शन नहीं होता है यहाँ सब ऑनलाइन किया जाता है तो ऐसे में सेलर को यह पता होना चाहिए की वो अपने समान /माल को किस रास्ते से और कहा तक भेज सकता है

और उसी तरह बायर को भी यह पता होना चाहिए की सेलर के द्वारा भेजा समान बायर को कहा से लेना है और इस Incoterms में उसकी क्या भूमिका है

तो यहाँ विक्रेता और खरीदार को अपनी अपनी भूमिका के बारे में पता होने के लिए International Chamber of Commerce (ICC) ने इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट के टाइप बनाये है जिसके मदत से विक्रेता और खरीदार को अपने इस आयात, निर्यात के कामों में उनकी क्या भूमिका है यह आसानी से पता चल जाती है

ICC के द्वारा बनाये Incoterms के टाइप को आप निचे देख सकते है | जिसमे हम ने उन मुख्य टाइप के बारे में बताने की कोशिश की है जिसे ज्यादातर व्यापारी इस्तिमाल करते है

 

Chinese Products Kaise Import Kare

 

  • EXW – यदि हमे चाइना से प्रोडक्ट आर्डर करने है तो जिस कंपनी से हमे माल /समान आर्डर करना है उनके फैक्ट्री से लेकर हमारे ऑफिस तक समान लाने की जिम्मेदारी हमारी होगी
  • FCA  – यहाँ चायनीस सेलर अपने माल /समान को उनके देश के किसी भी ट्रांसपोर्ट वेयरहाउस में रखेगा और उनके वेयरहाउस से माल / समान हमारे ऑफिस तक लाने की जिम्मेदारी हमारी होगी
  • FOB  – यहाँ सेलर अपने प्रोडक्ट को उनके देश के पोर्ट (बंदरगाह) तक लेकर आएगा उनके देश का कस्टम ड्यूटी देकर जहाज में माल चढ़ाएगा | और उसके बाद उसकी जिम्मीदारी ख़तम और यहाँ से हमारी जिम्मेदारी शुरू होगी याने जहास से जो माल आएगा उसका चार्ज,कस्टम चार्ज, ट्रांसपोर्ट, सब देकर उस माल /प्रोडक्ट को ऑफिस तक लेकर आने की जिम्मीदारी हमारी होगी
  • DAP – यहाँ सेलर अपने प्रोडक्ट।/ माल को आप के ऑफिस तक पोहचायेगा जहा बिच ने सारे कस्टम क्लेअरन्स | ट्रांसपोर्ट जैसे खर्चे और रिस्क सेलर की होगी यहाँ आप का कोई रोल नहीं होगा 

इसके अलावा भी Incoterms के और टाइप है लेकिन उसकी हमे फिलाल जरूरत नहीं है आनेवाले पोस्ट में हम उसके बारे में चर्चा करेंगे |

तो उप्पर हम ने जो टाइप देखे है इसे फॉलो कर के विक्रेता और खरीदार अपने समान का लेन देन करते है और इसमें ज्यादा तर FOB का इस्तिमाल किया जाता है

 

चीनी उत्पाद कैसे आयात करे | चाइना से इम्पोर्ट  कैसे करे

चीनी उत्पाद आयात करने के लिए सब से लोकप्रिय ऑनलाइन वेबसाइट अलीबाबा.कॉम है जिसके मदत से सालाना करोडो का माल /प्रोडक्ट चाइना से भारत में इम्पोर्ट होता है | और यदि आप को भी चाइना से इम्पोर्ट करना है तो Alibaba से बेहतर और कोई वेबसाइट नहीं है

लेकिन याद रखे Alibaba.com एक B2B (Business-to-business) प्लेटफॉर्म है जहा से आप को Quantity में माल मंगाना होता है यहाँ से आप सिंगल प्रोडक्ट आर्डर नहीं कर सकते है

यदि आप को चाइना से सिंगल प्रोडक्ट आर्डर करना है तो आप Aliexpress का इस्तिमाल कर सकते है | लेकिन आज हम Chinese Products Kaise Import Kare इसके बारे में जानने वाले है इसीलिए चीन से प्रोडक्ट इम्पोर्ट करने की क्या प्रक्रिया है इसके बारे में हम अधिक जानकारी प्रदान करने वाले है

 

चाइना से प्रोडक्ट इम्पोर्ट करने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी | Document of import / Export 

आप किसी भी देश से समान आर्डर कर रहे है तो आप के पास दस्तावेज का होना बहोत जरूरी होता है क्यों की अंतराष्ट्रीय लेन देन में हम ना विक्रेता को जानते है

और विक्रेता ना हमे जानता है तो ऐसे परीस्थिति में दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) के अधारे यह लेन देन संभव हो पाता है |

यदि आप के पास सटीक या सभी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट नहीं कर सकते है और बिना जानकारी के आप दूसरे देश से समान ऑर्डर करते है तो आप का समान भारत के पोर्ट पर रोका जायेगा |

और कस्टम ऑफिसर उन्हें जप्त कर देंगे इसके अलावा अवैध तरीक़े से दूसरे देश से अपने देश में माल /समान लाने के जुर्म में आप को पेनलिटी भी लगा सकते है

इसीलिए हम ने आप को शुरवात में Incoterms के बारे में बताया और आप को उसी Incoterms के अनुसार दूसरे देश से माल आर्डर करना होगा

यदि आप Alibaba या made-in-china जैसे लोकप्रिय वेबसाइट के मदत से चाइना का माल /प्रोडक्ट इंडिया में इम्पोर्ट करना चाहते है तो आप के पास निचे दिए डॉक्यूमेंट का होना बहोत जरूरी है उसके बिना , Chinese Products को इंडिया में लाना संभव नहीं है

 

  1. AD कोड (Authorized dealer code)
  2. Pan card कॉपी
  3. ऑफिस (एड्रेस) प्रूफ
  4. कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रूफ
  5. इलेक्ट्री सिटी बिल
  6. IT रेतुर्न कोपी
  7. बैंक स्टेटमेंट
  8. GST कॉपी
  9. IEC / फोटोकॉपी (Importer-Exporter Code)
  10. KYC के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट है वे CHA को देना होगा

यदि आप के पास यह सभी डॉक्यूमेंट है तो आप दुनिआ में किसी भी जगह से इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट कर सकते है , इसके अलावा आप के इस इम्पोर्ट में CHA एजेंट की भी मदत लेने होगी और इस Incoterms में CHA का क्या रोल है यह हम निचे जानेंगे

 

CHA कौन है | और उसकी हमे क्यों जरूरत होती है

customs house agent (CHA) जिसे गवर्नमेंट के और से एक लाइसेंस प्रदान किया होता है जो इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट के पोर्ट रजिस्टर करने से लेकर सभी कस्टम क्लीयरेंस | टैक्स ड्यूटी, बिल ऑफ़ लैंडिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तवेज को सही तरह से इस्तिमाल कर के आप के माल /प्रोडक्ट को आपतक पोहचाने का काम करते है इन्हे एजेंट भी कहा जाता है

और इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट में हमे customs house agent की मदत जरूर लगती है | क्यों की जिस महासागर के रास्ते से हमारा माल आनेवाला होता है

उस पोर्ट (बंदरगाह) पर हमे सारे डॉक्यूमेंट प्रदान कर के उस पोर्ट पर हमारी कंपनी रजिस्टर करनी होती है और ऐसे समय यह CHA होते है जो इस तरह के सभी काम आसानी से कर पाते है

 

ट्रांसपोर्ट कंपनी का इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट में क्या रोल है 

इस पुरे Incoterms में ट्रांसपोर्ट सर्विस सब से मुख्य होती है क्यों की आप का पूरा माल /प्रोडक्ट टट्रांसपोर्ट के जरिये आनेवाला होता है इसीलिए यह विश्वसनीय होना बहोत जरूरी होती है |

चाइना से माल आर्डर करने से लेकर आपके ऑफिस तक माल/प्रोडक्ट डिलेवर करने तक कही सारे लोग बिच में होते है और इस चैन को सही तरह से मनेजमेंट करने का काम आप का होता है | यदि आप ने किसी भी गलत डिपार्टमेंट को चूस करते है तो आप को कही सारे परेशानी से गुजरना पड़ेगा

इसीलिए हमेशा विश्वसनीय कंपनी से समान को ट्रांसपोर्ट करे | जो आपके समान को पूरी जिम्मेदारी से पोर्ट से लेकर आपके ऑफिस तक छोड़ देंगे

 

Alibaba से चायनीस प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे

हम ने आपको Incoterms, document, CHA, Transport जैसे सभी महत्वपूर्ण स्टेप के बारे में बताया है अब टेक्निकल स्किल पर ध्यान देंगे |

जैसे की अलीबाबा एक इंटरनेशनल B2B प्लेटफॉर्म है जहा पुरे दुनिआ के सेलर अपने कंपनी तथा फक्ट्री को रजिस्टर किया हुआ है

 

Alibaba से चायनीस प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे

 

और इसी कारन यहाँ लाखो कंपनी है जो आप को कम भाव में समान को manufacturing कर के दे सकते है लेकिन यहाँ फ्रॉड लोग भी बहोत है जो आप को ठगने के लिए बैठे है

इसीलिए आप को अलीबाबा से सही और Genuine सेलर को खोजना आना बहोत जरूरी है

चलो हम यह मान लेते है आप ने एक सही और अच्छा विक्रेता को खोज लिया है तो अब आप को उन् से ऑनलाइन चैटिंग करना होगा

उन्हें अपने प्रोडक्ट की Requirement, Quality, Quantity, transport type, Product price, GST, custom charges, transport price, agent commission जैसे सभी मूल्य को हटकर अपना प्रॉफिट कितना होता है यह देखना होगा

और उसके बाद इस डील को फाइनल कर के उन्हें 30% पेमेंट कर के काम को शुरू करना होगा

तो इसमें भी कही सारे अलग-अलग स्टेप होते है जिसके बारे में हम अगले पोस्ट में विस्तार में बताएँगे | फिलाल यह पता करे की यदि आप को इम्पोर्ट करना है तो आप अकेले नहीं कर सकते है

आप को ट्रांसपोर्ट सर्विस ,CHA जैसे एजेंट की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा सभी डॉक्यूमेंट क्लियर होना जरूरी है

और हा | सब से महत्वपूर्ण काम याने प्रॉफिट.यदि आप को custom, Tax, Calculation करने नहीं आता है तो बेशक आप को यह समान इंडिया के समान के मुकाबले महंगे गिर सकते है

इसीलिए हम आप को शुरवात से यह कह रहे है की यदि आप Chinese Products को import करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आप के पास होना जरूरी है |

और यह पूरी जानकारी हम आप के साथ शेयर करेंगे इसीलिए अभी हमारे ब्लॉग को फ्री में subscribe कर दीजिये क्यों की यहाँ हम कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी संबंधित नवीनतम लेख लेकर आते रहते है

 

इम्पोर्ट सम्बंधित सवाल जवाब 

Q.इम्पोर्ट याने क्या | इम्पोर्ट में दूसरे देश से समान लाया जाता है या वह भेजा जाता है ?

इम्पोर्ट याने दूसरे देश से समान को अपने देश में लाना और एक्सपोर्ट याने अपने देश के समान को दूसरे देश के लोगों को भेजना

Q.चाइना से समान लाने के लिए कितने रुपये की निवेश करना होगा

यह आप पर निर्भय करता है की आप किस वैल्यू के समान को इम्पोर्ट करना चाहते है फिर भी आप के पास कम से कम 70 हजार से 1 लाख का बजट होना जरूरी है

Q.चीन से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है जैसे की लपटॉप, मोबाइल इत्यादि

यदि आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट इम्पोर्ट करने की सोच रहे है तो आप के पास BIS Certificate का होना जरूरी है उसके बाद आप किसी एक श्रेणी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चाइना से आर्डर कर सकते है

Q.मुझे चाइना से अपने लिए टीवी, रेडिओ, फुटबॉल जैसे निजी समान मंगाना है

यदि आप को चाइना से निजी समान मंगाना है तो अलीबाबा आप के लिए नहीं है आप Aliexpress इस्तिमाल कर सकते है

ऊपर दिए सवालों के अलवा यदि आप के मन में कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है और आप को हमारा Chinese Products Kaise Import Kare यह लेख कैसे लगा इसके बारे में भी जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना

2 thoughts on “Chinese Products Kaise Import Kare in Hindi”

Leave a Comment