दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना सीखे

दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना – जब भी हमें किसी पर शक होने लगता है तब हम अलग-अलग तरीका से उस पर जासूसी की नज़रे रखने लग जाते है।

डिजिटल युग आने के बाद से हम इसमें तकनीक का भी सहारा लेते है, जिससे हम दूसरे के कॉल को अपने मोबाइल में सुन सकते है।

वैसे तो किसी दूसरे के निजी बातों को सुनना यह गैर-कानूनी है, लेकिन अगर यही काम स्मार्ट तरीका से किया गया हो और अगले व्यक्ति को पता भी नही चले तब यह और अधिक स्मार्ट ट्रिक बन जाती है। जिसे अपना कर किसी दूसरे के मोबाइल पर आयें कॉल को अपने मोबाइल पर भी सुना जा सकता है।

यानि की दो लोगों के बीच दो मोबाइल से क्या बातें हो रही है उसे तकनीक की सहायता लेकर तीसरा व्यक्ति भी किसी तीसरे मोबाइल से उसे सुन सकते है | और अगले दोनों व्यक्ति को इसके बारें में पता ही नही चलता है।

जब हम किसी पर हद से ज्यादा भरोसा करने लग जाएँ और वह हमारी भरोसा को तोड़ने लग जाएँ, तब हमें उनपे शक होने लगता है

और इसी शक को यकीन में बदलने के लिए हम दूसरे का कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने के बारें में सर्च करने लग जाते है।

आप भी अगर दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना चाहते है तब इस आर्टिकल को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े

हालाँकि हम ने इसके पहले भी ” किसी के भी मोबाइल की Live Call Recording अपने मोबाइल पर कैसे सुने ”  जैसे लेख यहाँ शेयर किया है जिसे आप लोगों ने काफी प्यार दिया है और उम्मीद करते है आप को यह लेख भी बेहद पसंत आएगा

 

दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना
Dusare Mobile ki call Apne Mobile par kaise sune

 

दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना 

कई बार ऐसे मौके आते हैं जब आपको किसी दुसरे की कॉल अपने फोन में सुनने की जरूरत पड़ती है, यह मौका कुछ भी हो सकता है चाहे वो पुलिस का मामला हो या फिर किसी घरेलू मामले में भी कभी-कभार आपको अपने करीबियों की फोन कॉल को अपने फोन में सुनने की जरूरत पड़ती है।

अगर आप भी किसी दुसरे की फोन कॉल को अपने फोन में सुनना चाहते हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है

बस हमारे बताए हुए सिंपल स्टेप्स को फॉलो कीजिए और उसके बाद आप किसी की भी व्यक्ति की कॉल को अपने फोन में सुन सकते हैं।

आपके पास किसी दूसरे के कॉल अपने मोबाइल पर सुनने का जो भी कारण हो, उन सभी कारणों को जानने के बाद आप उसके मोबाइल पर कुछ काम करके और उसके बाद उस मोबाइल पर जितना भी कॉल आयेगी, उसे अपने मोबाइल पर आसानी से सुनी जा सकती है।

 

दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने  

वैसे तो इंटरनेट पर आपको कई तरह के इस कीवर्ड पर लेख मिल जायेगी, लेकिन अधिकतर में गलत जानकारी या अधूरी जानकारी दी हुई रहती है, जिससे आपका समय भी बर्बाद होने लग जाती है।

इन सभी चीजों से बचते हुये आपको यहाँ एक युनीक इन्फॉर्मेशन मिलने वाली है। जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

पहले गूगल प्ले स्टोर पर Hidden Call Recorder APK Download नाम का एप्लिकेशन हुआ करती थी, जो यह दावा करती थी कि वह किसी के भी मोबाइल का कॉल रिकोडिंग करके दूसरे मोबाइल में भेज सकता है और इसमें काफी सत्यता भी थी,

लेकिन इतना काम के एप को प्ले स्टोर के प्राइवसी उल्लंघन नियम के चलते हटा दिया गया, जिससे आपको यहाँ से डाउनलोड करने को नही मिलेगी, लेकिन आप इंटरनेट से इसके एपीके फ़ाइल को डाउनलोड करके इससे यह काम आसानी से करवा सकते है:

  1. इसके लिए सबसे पहले इंटरनेट से Hidden Call Recorder APK Download कर इन्स्टाल करें। यह काम उस फोन में करने जिसका कॉल अपने मोबाइल में सुनना चाहते है।
  2. इसे ओपेन करने के बाद आपसे call backup service के बारें में पुछेगा, जिसमें दो ऑप्शन मिलेगी। पहला Reject और दूसरा Accept आपको यहाँ दूसरी वाली ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  3. इसमें आपसे जो भी पर्मिशन मांगती है उसे Allow कर दें। जिसके बाद अपना Email Address टाइप करें।
  4. यह सब करने के बाद करने के बाद एप की रजिस्ट्रेशन पूरी होती है और एप की सभी सेटिंग दिखने लग जाती है। जिसके अंदर 6 डिजिट का कोड होती है उसे याद रखना है।
  5. जिसके बाद आपके द्वारा दिया गया ईमेल पर लॉगिन आईडी भेजी जाती है। जिस पर क्लिक करने पर उस 6 डिजिट कोड को डालना होता है।
  6. जिसके बाद आप वहाँ पर उसका कॉल हिस्टरी और कॉल को एमपी3 में डाउनलोड कर सुन सकते है।

 

इस एप को विक्टिम के मोबाइल से हाइड करने के लिए Hide icon सेटिंग पर क्लिक कर उसे छुपा सकते है, जिससे अगले व्यक्ति को उस एप के बारें में पता नही लग पाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ

यह एक पेड एप्लीकेशन है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देना पड़ता है, इसका फ्री ट्रायल पैक सिर्फ 7 दिनो के लिए ही होती है जिसे $2 खर्च करके 1 महिना तक सभी कॉल को सुना जा सकता है।

$2 का मतलब केवल 120 इंडियन रुपये होता है जो आप को किसी के भी मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनने की सेवा प्राप्त करती है

 

बिना मोबाइल लिए कॉल कैसे सुने

वैसे तो अब तक ऐसी कोई ट्रिक नही आई है, जिससे आप अगले का मोबाइल लिए बिना ही उसके कॉल को सुन सकते है,

हालांकि इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और विडियो है जो यह दावा करती है, लेकिन यह पूर्णत: गलत है, जिसकी मदद से आप बिना मोबाइल लिए कॉल नही सुन सकते है।

दूसरे की कॉल सुनने की प्रक्रिया को फोन टेप कहते है जिसका अधिकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पुलिस और खुफिया एजेंसी को ही होती है,

जिससे वह अगले को बिना पता चले ही उसके कॉल की सभी गतिविधि जैसे उसका कॉल, फोटो, विडियो, मैसेज इत्यादि सुन और देख सकते है

कानूनन किसी की बातचीत उसकी अनुमति के बगैर रिकॉर्ड करना असल में आर्टिकल 21 के खिलाफ है। इसके तहत किसी व्यक्ति के निजता का सम्मान किया जाना है। इसके मुताबिक, किसी व्यक्ति के निजी कॉल को रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का उल्लंघन है।

 

अपने मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने

अपने मोबाइल में अपने द्वारा ही की गई कॉलिंग वॉइस को सुनना है तब इसके लिए आपको इसे पहले से ही रिकॉर्ड करना होगा।

हालांकि जब आप किसी को कॉल करते है तब वहाँ स्क्रीन पर Call Record का ऑप्शन आती है, जिस पर क्लिक करके अपनी कॉल पर हुई बातों को रिकॉर्ड कर सकते है,

लेकिन हर बार इसे करना से बढ़िया है Call Recording Setting कर दी जाएँ, जिससे हर कॉल ऑटोमेटिक ही Mp3 में सेव होना शुरू हो जाएँ। इसके लिए नीचे दिया गया तरीका को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले अपने फोन में Dial Paid को ओपेन करें, जिससे कॉल की जाती है।
  2. जिसके राइट साइड में सेटिंग का आइकॉन दिखेगी, जिस पर क्लिक करें।
  3. जहां पर आपको Call Recording का ऑप्शन मिलेगी, जिसमें जाने पर कई तरह के ऑप्शन देखने को मिलती है।
  4. Record specific numbers के जरिये किसी खास नंबर पर की गई कॉल और उस पर हुई बात को रिकॉर्ड की जा सकती है इसके लिए अपने Contact से उसका नंबर को सेलेक्ट करना होगा।
  5. Record unknown numbers के जरिये अगर आपके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से फोन आती है तब इसे इनेबल करके रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  6. Record all calls ऑप्शन की मदद से आपके फोन से जितना भी कॉल की जायेगी और उस पर आयेगी, उन सभी को इसे इनेबल करने के बाद रिकॉर्ड कर सकते है। जिसका आप लिमिट भी सेट कर सकते है।

अब बात आती है कॉल रिकॉर्डिंग को कैसे सुना जाएँ। इसके लिए आपको फोन की File manager में जाना होगा, जिसमें internal storage का चयन करें।

जहां Recording नाम से एक फ़ाइल मिलेगी, जिसमें उन सभी कॉल रिकॉर्डिंग सेव होगी, जिससे बात हुई थी।

इसके अलावा आप जहाँ से इस सेटिंग को ऑन किया था Dial paid -> setting -> call recording -> view call recordings पर क्लिक करके उन सभी कॉल पर हुई बात को सुना जा सकता है। जिसमें उसका नंबर, समय और दिनांक भी मौजूद रहती है।

 

दूसरे की कॉल सुनने वाला ऐप

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लिकेशन है जो कॉल सुनाने की दावा करती है, लेकिन उसमें अधिकतर काम नही करती है।

आपकी मदद के लिए हम एक ऐसे एप्लिकेशन के बारें में बताने जा रहें है जो वास्तविकता में काम करेगी, लेकिन आपको इसके लिए विक्टिम यानि अगले व्यक्ति का मोबाइल कुछ समय के लिए लेना होगा :

  1. दूसरे की कॉल सुनने वाला ऐप को प्राप्त करने के लिए Mobile Recorder APK file को विक्टिम के फोन में डाउनलोड कर इन्स्टाल करें।
  2. इसे ओपेन करने के बाद आपसे जो भी Permission माँगती है, उन सभी को एक्सेस कर दें और Next बटन पर क्लिक करें।
  3. जहाँ ईमेल आईडी टाइप करें, जिस पर अगले व्यक्ति का सभी कॉल रिकॉर्ड होकर उस ईमेल पर आने लगें। जिसके बाद फिर से Next बटन पर क्लिक करें।
  4. इसमें आपको कुछ सेटिंग मिलेगी, जिसमें सिर्फ Hide वाली ही सेटिंग पर टिक करना है, इसके अलावा सभी को वैसे ही रहने दे। जिसके बाद उस मोबाइल से यह ऐप हाइड हो जायेगी। इसके बाद आप उसका मोबाइल दे सकते है।
  5. अब आपको करना है कि आपने जो भी ईमेल आईडी दिया था उस पर लिंक और पासवर्ड आयेगी, जिस पर जाने के बाद विक्टिम के मोबाइल की सभी डिटेल्स के साथ कॉल रिकॉर्डिंग भी मिल जायेगी।
  6. जहाँ डिवाइस ऑप्शन के नीचे विक्टिम का मोबाइल मोडेल शो करेगी, उस पर क्लिक करें, जिसके बाद Select the command पर क्लिक करें।
  7. यह सब करने के बाद Enable call recording को सेलेक्ट करके सेंड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद जब भी अगला व्यक्ति किसी से कॉल पर बात करेगा तब उसका कॉल रिकॉर्डिंग होकर आपके अकाउंट में शो होने लग जायेगी, जिसे ऑनलाइन सुना जा सकता है।

अगर ऊपर बताये ऐप्स से कॉल रिकॉर्ड करने में कोई दिक्कत होती हैं तो आप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए निचे बताये इन कॉल रिकॉर्डर ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी काफी मदद कर सकती है :

  • Mspy
  • Easy Voice Recorder
  • Smart Voice Recorder
  • Rev Call Recorder
  • All Call Recorder Lite
  • Call Recorder Automatic
  • Call Recorder ACR
  • Call Recorder – CallsBox

 

जियो फोन में किसी दूसरे की कॉल कैसे सुने

‌‌‌यदि आप किसी एंड्रोयड फोन की कॉल डिटेल अपने किसी दूसरे एंड्रोयड फोन पर सुनना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान होती है,

लेकिन यदि आप किसी एक जियो फोन की कॉल को दूसरे जियो फोन पर सुनना चाहते हैं तो यह सबसे कठिन काम होता है

‌‌‌फिर भी हम आपको बता रहे हैं कि जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुनें के बारे। ‌‌‌जियो फोन मे दूसरों की कॉल को सुनने के लिए सबसे पहले आपको उस फोन को कुछ समय के लिए लेना है। जिसकी कॉल रिकोर्डिंग आप सुनना चाहते हैं:

  1. सबसे पहले विक्टिम का मोबाइल लेकर उसमें ऊपर में बताई गई किसी भी ऐप को Download करके इन्स्टाल करें।
  2. अब यह call record करने के लिए आपसे कुछ Permission मांगेगा उसे Allow करें।
  3. जिसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा, जिस पर सभी तरह के कॉल रिकॉर्डिंग को पाना चाहते है। जब आपका पंजीयन पूरी हो जाएँ, तब उसके ऐप सेटिंग में जाकर Hide वाली ऑप्शन पर टिक करके उसे मोबाइल से छुपा सकते है और नोटिफिकेशन को बंद भी कर सकते है।
  4. इसके बाद आपको उसका मोबाइल दे देना है और अपने जियो मोबाइल में आ जाना है।
  5. जहाँ ब्राउज़र में जाने पर अपना गूगल अकाउंट पर से ईमेल बॉक्स में चले जाना है।
  6. जहाँ आपको उस ऐप के जरिये एक मेल आई होगी, जिसमें एक लिंक और पासवर्ड दिया गया होगा।
  7. उसपर क्लिक करने के बाद वहाँ कॉल इनेबल कर देना है और जब भी आपकी विक्टिम अपने फोन से किसी से भी बात करेगा। तब आपको उस लिंक पर जाकर वहाँ से सुन सकते है और चाहे तो डाउनलोड कर कॉल हिस्टरी देखा जा सकती है।

 

इसके साथ ही आप विक्टिम के नंबर पर आ रही कॉल को अपने नंबर पर फॉरवर्ड भी कर सकते है

जिसके लिए विक्टिम के फोन के डायल पैड में जाकर **62*अपना मोबाइल नंबर# देकर कॉल बटन पर क्लिक कर सकते है। जिसके बाद अगले व्यक्ति के नंबर पर जितना भी कॉल आयेगी

वह सभी उसके मोबाइल में नही जाकर आपके जियो फोन में आना शुरू हो जायेगी। अगर इसे बंद करने की समय आ जाती है तब अगले व्यक्ति के फोन में ##62# दर्ज करने पर यह सर्विस अस्वचालित हो जाती है और कॉल फॉरवर्ड ऑफ हो जाती है।

 

कीपैड मोबाइल की कॉल कैसे सुने

दूसरे के फोन की कॉल सुनने की दिक्कत और समस्या तब हो जाती है जब हम कीपैड वाली फोन में किसी भी तरह का ऐप को इन्स्टाल नही कर सकते है।

लोगों के पास ऐसे भी विक्टिम होते है जिनके पास कीपैड फोन होती है और वह उसका कॉल पर की गई बातें को सुनना चाहते है

लेकिन वह उसमें किसी तरह का एप्लिकेशन इन्स्टाल नही कर पाते है। ऐसे में वह कॉल फॉरर्डिंग का सहारा ले सकते है।

  1. सबसे पहले आप सामने वाले विक्टिम का मोबाइल लीजिये और उसमे कोड *21*अपना मोबाइल नंबर# डायल करें और कॉल बटन पर क्लिक करें।
  2. यह सब करने के बाद आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्ड सफलतापूर्वक हो जाती है।
  3. इसके बाद जब भी उस कीपैड फोन पर किसी भी व्यक्ति का कॉल आयेगी, उसमें नही जाकर आपके नंबर पर चली जायेगी।

 

इसके अलावा आप अपने किसी करीबी परिवार के सदस्य का कॉल रिकॉर्ड सुनना चाहते है, तब उस फोन की सेटिंग में जाकर Automatic call recording नाम की सेटिंग को ऑन कर दीजिये। जिसके बाद जब भी बात होगी वह रिकॉर्ड होती रहेगी, जिसे आप बाद में सुन सकते है।

 

किसी की बातें कैसे सुने

किसी की बाते सुनने के लिए आप तकनीक का सहारा ले सकते है। इसके लिए हमने आपको ऊपर कई तरह के ऐप के बारें में बताया है जिसकी मदद से दो व्यक्तियों के बीच हो रही फोन कॉल पर बातचीत को सुना जा सकता है जो काफी हद तक कारगर साबित हुई है।

कई बार यूजर यह भी जानना चाहते है कि आस-पास के लोग क्या बातें कर रहें है उसे कैसे सुने। इसमें भी आप तकनीक की मदद ले सकते है।

  1. इसके लिए Ear Spy नाम की एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके ओपेन करें।
  2. जिसके बास ऐप का इंटरफेस देखने को मिलेगी और आपसे साउंड का पर्मिशन मांगेगी, जो दे देनी है।
  3. फिर मोबाइल में इयरफोन को कनेक्ट करें, क्योंकि आस पास की किसी की बातें सुनने के लिए इसका लगा होना जरूरी है।
  4. स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आवाज़ आनी शुरू हो जाती है, जिसे मानव कान बिना इयरफोन के नही सुन पाता है।
  5. इसमें आवाज़ को कम या ज्यादा किया जा सकता है। इसमें कई तरह के और फीचर दी गई है, जिसे थ्री डोट्स पर क्लिक करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप अगले व्यक्ति के मोबाइल में Automatic voice recorder app इन्स्टाल कर सकते है जिसके बाद अपने आप आवाज़े रिकॉर्ड होना शुरू हो जाती है।

जिसे मोबाइल लेकर सुना जा सकता है। इसके अलावा उसके कपड़े पर छोटा-छोटा बक डिवाइस लगाकर दूसरे की बाते सुनी जा सकती है।

 

दूसरे फोन की आवाज कैसे सुने

अगर दूसरे की आवज को सुनना चाहते है तब इंटरनेट पर AirDroid नाम का सॉफ्टवेर मौजूद है जो अगले विक्टिम की मोबाइल को हैक करके उसका सभी पर्मिशन आपको दे देती है। जिसके बाद आप जो भी चीजे करना चाहते है उसे इससे कंट्रोल कर सकते है।

अगर आप किसी के फोन का पूरा कंट्रोल अपने फोन में लेना चाहते हैं, तो आप इस ऐप से बहुत आसानी से यह पूरा मोबाइल हैकिंग का काम कर सकते हैं। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा जिसकीकी रेटिंग 4.3 की है।

इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आपको पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद यह ऐप आपसे अकाउंट बनाने को कहेगा, अगर आप साइन अप करना चाहें तो कर सकते हैं, लेकिन आप बिना साइन अप के भी फोन कंट्रोल कर सकते हैं।

आपको सिर्फ ऐप को ओपेन करना है और उसके बाद Airdroid Web के ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपके सामने एक नंबर आयेगा और आपको उस नंबर को सेव करके रखना ह, फिर आप जिस फोन को कंट्रोल करना चाहते हैं

उस फोन में किसी भी ब्राउज़र पर जाकर इस नंबर को सर्च करना है। उसके बाद आपको AirDroid ऐप की सारी Permissions को Allow कर देना है और फिर आपके फोन में दूसरे फोन का पूरा कंट्रोल आ जायेगा। इसके अलावा आप इस तरीका से अगले व्यक्ति का फोन टेप भी कर सकते है:

  1. आपको जिसके भी फोन की आवाज़ सुनना है उसके फोन को लेकर उसमें MSPY नाम की ऐप को इन्स्टाल करें, जिसके बाद उसमें अपना अकाउंट बनाएँ।
  2. जिसके बाद विक्टिम की सभी गतिविधि इसमें सेव होनी शुरू हो जाती है जिसे अपने अकाउंट में जाकर देखी जा सकती है।

 

MSPY एप्लिकेशन ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) पर आधारित है। इस एप्लिकेशन का उपयोग कर आप अपने बच्चों या परिवार के किसी भी सदस्य का फोन ट्रैक कर सकते हैं।

इसमें आप दूसरे फोन के कॉल डिटेल्स, मैसेज और सोशल मीडिया तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लिकेश खास तौर से बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण भी है।

किसी भी प्रकार की दूसरे की कॉल रिकॉर्डिंग को किसी तीसरे फोन में सुनने का समर्थन नही करती है और नही फोन टेप का बढ़ावा देती है। यह जानकारी देने का एक मात्र उदेश्य टेक ज्ञान को बढ़ावा देना है | बिना अनुमति के Dusare Mobile ki call Apne Mobile par Sunana साइबर क्राइम है जिसे हम कभी बढ़ावा नहीं देते है और उम्मीद करते है आप भी इसे बढ़ावा नहीं देंगे और इस जानकारी को केवल नॉलेज तक सिमित रखोगे 

 

Conclusion

इस लेख में आपने दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना के बारें में जाना। आशा करते है आपको किसी दूसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने ? की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment