IPL Ka Baap Kaun Hai (2023) आईपीएल का बाप कौन है

IPL Ka Baap Kaun Hai – आईपीएल का बाप BCCI (Board of Control for Cricket in India) है क्योंकि बीसीसीआई ही भारत में टूर्नामेंट आयोजित करता है। अगर हम किसी खिलाड़ी के रूप में IPL Ka Baap के विषय में बात करें तो

इस पर विचार कर पाना इतना आसान नही है क्योंकि अभी हर खिलाड़ी अपनी-अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस में है और वह सभी लोग काफी मेहनत करते है, लेकिन अगर किसी आईपीएल टीम के आधार पर इसके बाप के बारें में बात करें

तो Mumbai Indians आईपीएल का बाप है क्योंकि यह टीम 14 आईपीएल टूर्नामेंट में 5 बार यानि सभी दूसरी टीम से अधिक बार जीत चुकी है, जिस वजह से मुम्बई इंडिन्स को आईपीएल का बाप कहा जा सकता है।

जो आईपीएल टीम खेल के मैदान में जितना ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करती है वह टीम उस साल का father of IPL बन जाता है,

लेकिन हमें सभी टीम का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह हम सब के बीच के ही होते है और उन्होने भी अपनी पूरी मेहनत करते है।

आईपीएल फूल फॉर्म – इंडियन प्रीमियर लीग होता है जिसे टाटा आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है

जो एक पेशेवर पुरुषों की twenty20 cricket match होती है, जिसमें भारत के 11 शहरों के टीम हिस्सा लेती है साथ ही विदेशी क्रिकेटर को भी इसमें शामिल किया जाता है।

इस मैच लीग की स्थापना वर्ष 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा किया गया था

जो आमतौर पर हर साल यह मैच मार्च और मई महीने के बीच आयोजित किया जाता है।आईपीएल दुनिया में सबसे अधिक भाग लेने वाली क्रिकेट लीग है।

इस क्रिकेट लीग में हर खिलाड़ी अपने आप में एक-दूसरे का बाप होते है, लेकिन किसी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल होते है जो सभी खिलाड़ियों का बाप होता है। अभी भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा है

और क्रिकेट प्रेमी इंटरनेट पर इससे संबन्धित कई तरह के सवाल सर्च करते रहते है

जिसमें से एक IPL Ka Baap Kaun Hai- आईपीएल का बाप कौन है के बारें में जानना चाहते है साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग का बाप का नाम जानना चाहते है

आप भी अगर आईपीएल देखने के शौकीन है, तब यह ब्लॉग लेख आपके लिए और आप जिस भी टीम को सपोर्ट कर रहें है वह टीम दूसरे टीम का बाप है आगे हम इस आईपीएल से जुड़े कई तरह के सवाल-जवाब करने वालें है

 

IPL ka Baap kaun Hai
IPL ka Baap kaun Hai

 

IPL ka Baap kaun Hai (आईपीएल का बाप कौन है)

आईपीएल टीम के आधार पर मुंबई इंडियंस आईपीएल का बाप है, क्योंकि अब तक सबसे अधिक इसी के पास आईपीएल का खिताब नाम है।

अगर हम टीम मेम्बर के आधार पर बात करें तो, आईपीएल का बाप

  1. क्रिस गेल,
  2. सचिन तेंदुलकर,
  3. केएल राहुल,
  4. संजू सैमसन,
  5. के.रबाडा,
  6. जे.बैरिस्टो,
  7. एस.गिल,
  8. जे.आर्चर,
  9. एस.अय्यर,
  10. पी.शॉ और
  11. डेविड वार्नर है।

 

हमारी रिवियू के अनुसार, आईपीएल में सबसे कठिन टीम CSK (Chennai Super Kings) और MI (Mumbai Indians) है।

बहुत से लोग कहते हैं कि सीएसके आईपीएल का बाप है जबकि कुछ लोग कहते हैं कि एमआई आईपीएल का बाप है

परंतु, आईपीएल इतिहास में सीएसके सफल टीम साबित हुई है।

कई बार धोनी को आईपीएल का बाप/आईपीएल का गॉडफादर कहा जाता है। इस ऊर्जावान शख्स के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल मैच खेलने का अनोखा रिकॉर्ड है।

तो वही आईपीएल के सभी टीम और आईपीएल मेम्बर का भी कोई बाप है तो वह है BCCI जो आईपीएल का बाप होने का मुख्य हकदार है

क्योंकि यह हर साल भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग का आयोजन करता है और सभी खिलाड़ी इसके अंडर खेल खेलते है।

जब आप गूगल पर Father of IPL लिखकर सर्च करेंगे तो, वहाँ ललित मोदी का नाम दिखता है इस तरह देखा जाएँ तो गूगल के अनुसार IPL का Baap Lalit Modi है जो Cricket administrator (क्रिकेट प्रशासक) है

 

IPL Ka Baap Kaun Hai

 

जो पहले इसका संस्थापक और अध्यक्ष साथ ही आयुक्त थे जिन्होने 2007 – 2010 तक यानि तीन सालों तक आईपीएल टूर्नामेंट लीग का आयोजन कर चुके है साथ ही वह 2008-10 के दौरान चैंपियंस लीग के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

वह 2005-10 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (2005-09 और 2014-15) के अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

आईपीएल का असली बाप बीसीसीआई
आईपीएल का बाप टीम मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का बाप बीसीसीआई
सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस
आरसीबी का बाप मुंबई इंडियन और सीएसके
आईपीएल का गॉडफादर रोहित शर्मा
बेस्ट आईपीएल फिनिशर एमएस धोनी
आईपीएल सिक्सर बाप क्रिस गेल
सबसे तेज बल्लेबाज बाप विराट कोहली
सबसे तेज गेंदवाज बाप मेम्बर लसिथ मलिंगा
क्रिकेट का बाप विलियम गिलबर्ट ग्रेस

 

जो क्रिकेट प्रेमी जिस भी आईपीएल टीम और उसके खिलाड़ी को पसंद करते है उन्हे सभी टीम से अलग मानते है और वह सभी टीम के बाप की नाम से भी जानते है

और इसकी चर्चा करते रहते है। असल में देखा जाएँ तो अलग-अलग लोगो के हिसाब से आईपीएल का बाप भी अलग-अलग निकालकर आ रहा है

लेकिन अगर हम इससे कुछ हट कर बात करें तो जो खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम को जीतने के लिए जितना अधिक मेहनत और अच्छी प्रदर्शन करता है वह खिलाड़ी उस वर्ष या फिर उस खेल का बादशाह के रूप में जाना जाता है।

हर टीम एक-दूसरे का बाप है और हर खिलाड़ी जिस मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है और किसी का रिकॉर्ड को तोड़ के रख देता है

उस समय वह आईपीएल या फिर उस खेल का बाप के रूप में जाना जाने लगता है। आप जिस भी टीम को सपोर्ट कर रहें है वह टीम आपकी नज़र में बेस्ट हो सकती है

लेकिन आगे हम आपके साथ IPL Winner Chart 2023 साझा करने वालें है जिसे देखकर यह समझा जा सकता है कि वर्ष 2007 से लेकर अब तक हुये 14 मैच में किस टीम ने कितना बार जीत हासिल किया है उस हिसाब से आप उस टीम को IPL Ka Baap कह सकते है।

IPL Team Winner Year
Mumbai Indians 5 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
Chennai Super Kings 4 2010, 2011, 2018, 2021
Kolkata Knight Riders 2 2012, 2014
Rajasthan Royals 1 2008
Sunrisers Hyderabad 1 2016
Deccan Chargers 1 2009
Delhi Capitals 0
Punjab Kings 0
Royal Challengers Bangalore 0
Lucknow Super Giants 0
Gujarat Titans 0

 

ऊपर में दिया गया लिस्ट में आप देखेंगे तो पाएंगे कि सबसे अधिक आईपीएल को मुंबई इंडियंस टीम ने जीता है

तो वही दूसरा स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो 4 बार इस लीग का ट्रॉफी अपने नाम कर रखा है अब देखने वाली बात है कि वर्ष 2023 में आईपीएल कौन जीतता है।

दिया गया डाटा के अनुसार जो टीम सबसे अधिक लीग को जीता है वह इंडियन प्रीमियर लीग का फादर के रूप में जाना जाता है। जिस वजह से हमेशा एमआई और सीएसके फैंस के बीच इस विषय पर बहस होते रहता है कि आईपीएल का बाप कौन है?

 

Baap of IPL captain – IPL Godfather

हर टीम के अपने जुनूनी प्रशंसक होते हैं जो दिल की गहराइयों से उनका समर्थन करते हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को अपना गॉडफादर भी मानते हैं और हर मैच के शुरू होने से पहले लोग उनके आइडल को ट्रेंड करके अपने आईपीएल स्टार खिलाड़ी की यादों को ताजा करते हैं।

न्यूज़ वेबसाइट स्पोर्ट्सटाइम 247 के अनुसार रिवियू होने के बाद 5 क्रिकेटर को क्रिकेट और आईपीएल लीग के फादर और गॉडफादर के नाम से जाना जाता है


जिसमें सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है जो न केवल आईपीएल के इतिहास में बल्कि एक इंडियन क्रिकेटर के रूप में इन्हे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर और सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना जाता है

जिनकी सराहना हर कोई करता है। जो अपने तेज दिमाग और मैदान पर सबसे अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।


वही दूसरा स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है | जो मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज  के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं

जिनके नाम पर कप्तानी का कौशल उत्तम दर्जा प्राप्त कर चुका है जिन्हे एमएस धोनी के बाद दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में जाना जाता है।


जिसके बाद विराट कोहली का नाम आता है जो आईपीएल लीग में अब तक एक बल्लेबाज के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है

विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने से सिर्फ 56 रन कम हैं। हालाँकि, इसके बावजूद विराट कोहली ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।


इन महान क्रिकेटर के बाद क्रिस गेल का नाम आता है जब भी स्ट्राइक रेट की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में इनका ही नाम आता है जो कैरेबियाई क्रिकेटर मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी दुनिया का सबसे अच्छा मनोरंजन करने वाला खिलाड़ी है।


आईपीएल के 5 बड़े बाप के रूप में अंतिम में जसप्रीत बुमराह है जिन्होने वर्ष 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीतने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।

 

सीरियल नंबर आईपीएल का बाप कैप्टन का नाम
1.     महेंद्र सिंह धोनी
2.     रोहित शर्मा
3.     विराट कोहली
4.     क्रिस गेल
5.     जसप्रीत बुमराह

 

CSK ka baap kaun hai – चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है

जिस आईपीएल टीम ने 4 बार टी20 का ट्रॉफी जीत लिया हो, तब उसके प्रशंसक दूसरे टीम को और पूरा आईपीएल टीम को सीएसके का बाप कहते है यह कहना गलत नही होगा कि हर बार की तरह सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन CSK team ने किया है

जिस वजह से इसका फ़ैन बेस सबसे अधिक है और हो भी क्यों न क्रिकेट के सबसे उम्दा खिलाड़ी एमएस धोनी जो इस टीम का हिस्सा है, लेकिन आप अगर सीएसके के फ़ैन है और तब देखा जाए तो इसने अपना स्थान जीतने के नाम पर दूसरा स्थान पर है

जिस वजह से जो टीम इससे ऊपर है उस हिसाब से मुंबई इंडियंस सीएसके का बाप है। आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे अच्छी टीमों में से एक है जो कई बार फाइनल में अपनी जगह बनाई चुका है

परंतु उनका प्रस्थिति साथ नही देने के कारण फाइनल मैच वह मुंबई इंडियस के सामने हारते हुये आ रहा है। जिससे यह साबित होता है कि सीएसके का बाप एमआई है जो इससे बेहतरीन प्रदर्शन करता है और उसका फादर भी है।

 

MI ka baap kaun hai – मुंबई इंडियंस का बाप कौन है

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का बाप कौन है – मुंबई इंडियंस को baap of IPL भी कहा जाता है।

क्रिकेट के दीवाने शहर को देखते हुए मुंबई इंडियंस का हमेशा से सभी आईपीएल टीमों में सबसे बड़ा प्रशंसक रहा है। जिसके नाम पर पाँच आईपीएल खिताब है जिस वजह से एमआई को आईपीएल का पापा भी कहा जाता है

लेकिन बात आती है कि मुंबई इंडियंस पूरे आईपीएल का ही गॉडफादर है तब फिर इसका बाप कौन है। आपको बता दे, यह सिर्फ नाम ही नही बल्कि ब्रांड है जिसके पास सभी टीमों से अच्छा टीम है। जिसके पास अब तक की सबसे डोमिनेटिंग टीम मुंबई इंडियंस ही है।

जिस टीम के मालिक भारत और दुनिया के सबसे अमीर इंसान की सूची में रहने वालें व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनके पत्नी नीता अंबानी है साथ ही इनके कंपनी रिलायन्स इंडस्ट्री का भी इस पर अधिकार शामिल है।

इस तरह देखा जाएँ तो, मुंबई इंडियंस का बाप मुकेश अंबानी है। अगर सभी मालिकों के अधिकार को एक कर दिया जाएँ तब आईपीएल और बीसीसीआई को एमआई का बाप कहा जा सकता है। जो टीम सभी टीमों का बाप है, लेकिन एमआई का भी अपना बाप मुकेश अंबानी है।

 

KKR Ka Baap Kaun Hai – कोलकाता नाइट राइडर्स का बाप कौन है

आईपीएल का यह टीम अब तक 2 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है जिस वजह से यह तीसरे स्थान पर आता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि केकेआर टीम का एक नही बल्कि दो-दो बाप है जो MI और CSK है। यह टीम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी वाली टीम है।

अगर कोई टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के के सामने मजबूती से खड़ा हो सकता है तो वह केकेआर ही है KKR Gautam Gambhir के Captaincy मे पिछले दस सालो मे 2 बार IPL के trophy को अपने नाम किया था। कई आईपीएल मैचों में इन्होने प्रदर्शन भी किया है।

 

RCB ka baap kaun hai – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बाप कौन है

यह टीम कई वर्षों से आईपीएल मैच खेल रहा है लेकिन अपने नाम एक भी ट्रॉफी हासिल नही कर रखा है जिस वजह से इसके ऊपर जीतने भी टीम है वह सब आरसीबी का बाप है। आँकड़ा को देखा जाएँ तो आरसीबी का बाप एमआई, सीएसके और केकेआर इत्यादि है।

जो इससे अधिक ट्रॉफी जीत चुका है। यह भी देखने वाली बात है कि आईपीएल में सबसे अच्छा प्लेयर आरसीबी में ही देखने को मिलता है

लेकिन जब ये प्लेयर अलग अलग टीम में चले जाते है तब टीम के लिए ये बात थोड़ा बदल जाता है।

बेशक इसने अब तक एक भी खिताब अपने नाम नही किया है, लेकिन फिर भी इस टीम का फैन बेस सबसे ज्यादा है

इसके अलावा कई और ऐसे टीम है जो अब तक एक बार भी जीत हासिल नही किया है, लेकिन फिर भी उनमें से सर्वश्रेष्ठ आरसीबी को ही माना जाता है।

 

Best captain in IPL 2023 – आईपीएल बेस्ट कप्तान

आईपीएल के इस सीजन के कप्‍तानों की बात करे तो मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पास सबसे बेस्‍ट कप्‍तान है। रोहित शर्मा ने मुंबई को 5 बार और एमएस धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 4 बार खिताब दिलाया।

इन दोनों कप्‍तानों को मात देना आईपीएल के किसी भी कप्‍तान के लिए आसान नहीं है. दोनों का दिमाग पढ़ना भी लगभग नामुकिन है, हालांकि आईपीएल के इस सीजन में मुंबई और चेन्‍नई के अलावा एक और ऐसी टीम हैं,

जिसके पास वो कप्‍तान है, जिसका दिमाग हमेशा एक कदम आगे ही चलता है या यूं कहे कि कोलकाता नाइट राइर्स के पास भी रोहित और धोनी जैसे रणनीति वाला कप्‍तान हैं

आगे जो लिस्ट दिया गया है जिसे देखकर समझ सकते है कि आईपीएल का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है

Sr. No. Best IPL Captain IPL Team Name
1. Rohit Sharma Mumbai Indians
2. Faf du Plessis Royal Challengers Bangalore
3. Kane Williamson Sunrisers Hyderabad
4. Shreyas Iyer Kolkata Knight Riders
5. Rishabh Pant Delhi Capitals
6. Sanju Samson Rajasthan Royals
7. KL Rahul Lucknow Super Giants
8. Mayank Agarwal Punjab Kings
9. Hardik Pandya Gujarat Titans
10. Ravindra Jadeja Chennai Super Kings

 

Baap of IPL (Bowler) – Best IPL Bowler 2023

बेशक मुंबई इंडियंस के टीम मेम्बर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने आईपीएल से सन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी वह आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाज के रूप में उसके बाप के नाम से जाने जाते है।

आईपीएल 2019 के फाइनल की आखिरी गेंद जैसी यादें लसिथ मलिंगा को खास गेंदबाज बनाती हैं।

जिनके वजह से टीम ने जीत हासिल किया था। यह अपने आईपीएल कैरियर में 122 मैचों में 170 विकेट और 19.8 औसत चौंका देने वालें साथ ही 7.14 रन शामिल है। इस तरह यह गेंदवाज के रूप में आईपीएल का बाप है।

 

Baap of IPL (Batsman) – Best IPL Runner 2023

जाहिर सी बात है जब कम गेंद में तेजी से रन बनाने वाली बल्लेबाज का नाम आता है तो सबसे पहले विराट कोहली का ही ख्याल मन में आता है

जिन्हे आईपीएल में रन बनाने का बाप कहा जाता है जो आईपीएल के अलावा सभी तरह के क्रिकेट लीग में भारी मात्रा में रन बनाते है।

जो आईपीएल इतिहास में 6k से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने 207 मैचों में 37.39 के औसत से 6283 रन बनाए हैं

लेकिन वह अभी भी अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा के बावजूद अपनी टीम के लिए आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं इसके बावजूद बल्लेबाज़ के रूप में विराट कोहली आईपीएल के बाप हैं।

 

Baap of IPL (Sixer) – Best IPL Sixer 

क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक पावर हिटर में से एक हैं जिन्हे यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता  है

जो बड़े अंतर से छक्के लगाकर सभी बल्लेबाजों को आउट कर देते है इनका आईपीएल में सबसे अधिकतम छक्को का रिकॉर्ड है जिस वजह से इसमें यह सबका बाप है।

क्रिस गेल ने अपने 142 मैचों के आईपीएल करियर में 357 छक्के लगाए हैं जो एबी डिविलियर्स से 106 अधिक है जो 251 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। क्रिस गेल आईपीएल के सिक्सर बाप हैं।

 

Baap of IPL (Finisher) – Best IPL Finisher 

जाहिर है कि यह सीएसके के कप्तान और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो दुनिया के साथ-साथ आईपीएल में भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं।

धोनी अपने तेज दिमाग, स्ट्रीट स्मार्ट ट्रिक्स और मैदान पर शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।

जो क्रिकेट प्रेमीयों के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हैं और उन्हें ‘थाला’ नाम दिया गया है

2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से, एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। जो 2009, 2010, 2018 और आईपीएल 2021 में 4 बार आईपीएल खिताब के लिए सीएसके का नेतृत्व किया है।

उन्होंने आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे लगातार टीम के रूप में बनाया है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2020 को छोड़कर सभी सत्रों में प्लेऑफ में जगह बनाई है।

 

Ultimate Baap of IPL – आईपीएल के असली बाप (गॉडफादर) कौन हैं?

रोहित शर्मा आईपीएल के अंतिम बाप हैं। हिटमैन के रूप में पहचाने जानने वाले  रोहित शर्मा 2013 से मुंबई इंडियंस के लिए एक करिश्माई कप्तान रहे हैं

उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम को 5 आईपीएल खिताब दिलाए हैं जो किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है।

आईपीएल में उनकी कप्तानी की साख ने उन्हें विराट कोहली के पद छोड़ने का फैसला करने के बाद भारतीय कप्तान की भूमिका निभाने में मदद की

कुल मिलाकर, रोहित शर्मा 6 बार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं,  उन्होंने आईपीएल में 213 मैचों में 31.17 के औसत और 130.39 के स्ट्राइक रेट से 5611 रन बनाए हैं।

 

FAQ’s – IPL Ka Baap

Q. आईपीएल (IPL) क्या है?

यह एक T20 मैच है जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष मार्च और मई महीने के बीच किया जाता है जिसमें भारत सहित दुनिया के अन्य देशों के भी क्रिकेट प्लेयर शामिल होते है। आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती है जिनके बीच पूरी लीग मैच खेला जाता है।

Q. IPL ka matlab Kya Hai

IPL का फूल फॉर्म Indian Premier League होता है जिसे हिन्दी में इंडियन प्रीमियर लीग लिखा जाता है जिसे हर साल BCCI (Board of Control for Cricket in India) के द्वारा आयोजित किया जाता है।

Q. क्रिकेट का बाप कौन है

क्रिकेट के पिता विलियम गिलबर्ट ग्रेस को माना जाता है जो एक अंग्रेजी शौकिया क्रिकेटर थे, जो खेल के विकास में महत्वपूर्ण थे और व्यापक रूप से इसके महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

Q. Father of cricket in India

भारतीय क्रिकेट के जनक सर रंजीतसिंहजी विभाजी जडेजा हैं जिन्हे रणजी के नाम से भी जाना जाता है। जो इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे।

Q. DC ka Baap Kaun hai

दिल्ली कैपिटल्स का बाप आईपीएल में CSK, MI, RCB, KKR को जाना जाता है। जिसने अब तक एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नही किया है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने IPL Ka Baap Kaun Hai – आईपीएल का बाप कौन है (CSK या MI या RCB) 2022 के बारें में जाना। आशा करते है आप Godfather of IPL in hindi की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment