Jio sim ka number kaise nikale | जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे

Jio sim ka number kaise nikale : भारत में डिजिटल क्रांति लाने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कम समय में अपने करोड़ों ग्राहकों को बना लिया है यह सब संभव इसके सस्ते रीचार्ज प्लान और एक नई तकनीक के साथ अच्छी सर्विस प्रदान करने के कारण ही हुई है।

आज भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल Jio SIM Card से ही हो रही है और तेजी ने नए ग्राहक दूसरे टेलीकॉम कंपनी के साथ जुड़ने के बजाएँ इसके साथ जुड़ना पसंद करते है, क्योंकि इसने कम समय में करोड़ों लोगों का विश्वास बना है।

विकिपीडिया रिपोर्ट के अनुसार जियो का 42.62 करोड़ यानि 426.2 मिलियन यूजर है जो इसे भारत का दूसरा सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनाती है, लेकिन यह ब्रांडबोर्ड कनैक्शन के मामले में भारत का सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है।

वैसे तो यह Reliance jio 14 साल पुरानी कंपनी है, लेकिन jio soft को 27 December 2015 को लॉंच की गई थी, तब से भारत में इंटरनेट यूजर और मोबाइल यूजर की संख्या में करोड़ों की वृद्धि दर्ज की गई है। अभी भी बहुत सारे लोग जियो इंटरनेट के साथ जुड़ना पसंद करते है।

आपके पास भी अगर जियो का सिम कार्ड है और आप उसका मोबाइल नंबर भूल गये है और उसका सिम कार्ड नंबर पता करना चाहते है, तब आप इस आर्टिकल में Jio सिम का Number कैसे निकाले / पता करे ? के बारें में पूरी जानकारी पता कर सकते है।

 

Jio sim ka number kaise nikale
Jio sim ka number kaise nikale

Jio SIM का Number कैसे निकाले | Jio sim ka number kaise nikale

जियो सिम कार्ड का मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास कई तरीका होती है, जो नंबर निकालने में आपकी मदद करती है। जिसमें प्रमुख USSD code, Miss call, My Jio App और call other number शामिल है।

कई बार हमारे पास इतने सारे सिम कार्ड हो जाते हैं कि हमें नंबर याद नहीं रहता कि कौन सा सिम नंबर किसका है। इस इसके कारण हमें काफी परेशानी झेलना पड़ता है,

जब हमें नंबर की आवश्यकता होती है तब हमें उस नंबर का पता नहीं होता ऐसे मुश्किल समय पर हमको  USSD CODE का काम लेना पड़ता है।

 

Jio सिम का Number कैसे निकाले (USSD code से)

जैस कि हमने आपको पहले भी बताया कि जियो का मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान है बस कुछ ही सेकंड में आप अपना नंबर जान सकते है।

आपके पास भी कोई जियो सिम कार्ड है और आपको उसका नंबर पता करना है तब आप नीचे दिया गया तरीका को फॉलो कर सकते है: –

 

जिओ का नंबर निकालना तरीका – 1

  1. अगर आपका Jio SIM मोबाइल में इन्सर्ट नही है तब उसे सबसे पहले मोबाइल में लगाकर देखें, कि उसमें नेटवर्क सिग्नल आ रही है या नही?
  2. उसके बाद मोबाइल के डायल पैड में जाकर *1# टाइप करें और उस नंबर से कॉल करें, जिसका मोबाइल नंबर आपको जानना है।
  3. कुछ समय इंतेजर करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक फ़्लैश मैसेज दिखाई देगा, इसमें आपका मोबाइल नंबर भी दिया रहेगा। जो 10 अंकों वाली संख्या होगी, वही आपकी जियो सिम का नंबर है।
  4. भविष्य की सुरक्षा और याद करने के लिए अपने Jio Mobile Number को कहीं लिखकर के रख लें।

 

जिओ का नंबर निकालना तरीका – 2

  1. यह तरीका ऊपर के बताई गई तरीका के ही जैसे है, लेकिन यह एक दुसरे से भिन्न है।
  2. इसके लिए आपको मोबाइल के डायल पैड में जाकर 1299 पर उस जियो नंबर से फोन कॉल करना होगा, जिसका नंबर पता करना चाहते है।
  3. जैसे ही आपका कॉल कनैक्ट होकर एक रिंग बज जायेगी, तब यह अपने आप कॉल कट हो जायेगी।
  4. अब आप देखेंगे कि कुछ सेकंड बाद आपके मैसेज बॉक्स में जियो की ओर से एक मैसेज आई हुई है।
  5. जिसमें Mobile Number , Expiry dDte , Data Balance, और Main Balance के बारें में बताई गई है।
  6. इसके जरिये भी अपना जियो सिम कार्ड नंबर को पता किया जा सकता है।

 

Jio sim ka number kaise nikale

 

 

Jio number check code 2021

जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को उनका सिम कार्ड मोबाइल नंबर जानने के लिए बस एक ही Jio USSD code जारी की हुई है, जिसके जरिये आप अपना मोबाइल नंबर को जान सकते है।

  • *1#

 

My Jio App से मोबाइल नंबर पता करें

आप इसके मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपने jio का नंबर पता कर सकते है। रिलायन्स जियो आपको माय जियो एप्लिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर जांचने की सुविधा भी देता है। आपको बस इतना करना है कि इन स्टेप्स का पालन  करना होगा: –

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को इन्स्टाल करें।
  2. उसके बाद उसमें अपना जियो नंबर डायल कर ओटीपी के जरिये नंबर को सत्यापित करें।
  3. फिर आप अपने Jio Account के डैशबोर्ड में आ जायेंगे, जहाँ हर सर्विस का लिंक दिया हुआ रहता है।
  4. आपको बस इतना करना है कि सबसे टॉप में जो प्रीपैड नंबर दिख रही है, वही आपकी जियो नंबर है।

 

Jio Call App से मोबाइल नंबर पता करें

  1. इस विधि के जरिये मोबाइल नंबर जानने के लिए प्ले स्टोर से Jio Call App को इन्स्टाल करें।
  2. एप्लिकेशन इन्स्टाल हो जाने के बाद उसे ओपेंन करें।
  3. फिर आपसे जो भी पर्मिशन माँगती है उन सभी को Allow कर देनी है।
  4. एप के अंदर आ जाने के बाद ऊपर में थ्री डोट्स पर क्ल्कि करें।
  5. जहाँ आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा और यह पेज रिडायरेक्ट होकर आपका जियो सिम कार्ड नंबर शो कर देगी।

 

Phone setting से जियो मोबाइल नंबर निकालें

  1. यह बहुत ही आसान तरीका में से एक है इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।
  2. उसके बाद वहाँ Sim Cards & Mobile network पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके मोबाइल में जिस-जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड होगी उसका लिस्ट शो करने लग जायेगी।
  4. आपको Jio 4G पर क्लिक करना होगा और आप वहाँ देख सकते है आपका मोबाइल नंबर शो कर रही होगी।

 

दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके पता करें, जियो का मोबाइल नंबर

किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके भी आप अपने जियो के साथ सभी कंपनी के सिम नंबर का पता कर सकते है। यह भी एक आसान तरीका है, क्योंकि इसमें किसी भी यूएसएसडी कोड और कंपनी के नंबर की आवश्यकता नही पड़ती है।

दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके अपने जियो का नंबर निकालने के लिए नीचे दिया गया, सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड में जाएँ और उसमें अपने किसी दोस्त या घर के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर को टाइप करके अपने उस जियो नंबर से कॉल करें।
  2. जब दूसरे नंबर पर रिंग चली जायेगी, तब आपको कॉल कट कर देनी है।
  3. अब अपना जियो का नंबर जानने के लिए उस मोबाइल का डायल पैड ओपेंन करें।
  4. जहाँ पर आपके जियो सिम कार्ड का नंबर दिया हुआ होगा।

 

How to check jio number without app

इंटरनेट पर यह सवाल काफी बार पूछा जा रहा है, अगर आपके पास कोई कीपैड वाली मोबाइल है और उसमें अपना मोबाइल नंबर जानना चाहते है या फिर किसी कारण से बिना मोबाइल एप्प के ही जियो नंबर जानना चाहते है तब आप इसे आसानी से जान सकते है।

आप इसके लिए मोबाइल के डायल पैड में *1# यूएसएसडी कोड को टाइप करके जियो नंबर से कॉल करें और बाद कुछ ही सेकंड में आपका नंबर आपके सामने होगा। इसी तरह आप 1299 पर जियो सिम से कॉल करके SMS के जरिये अपना नंबर जान सकते है।

 

JioFi का नंबर कैसे पता करें ? | By Sending SMS

  1. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।
  2. जहाँ IMEI टाइप करके 199 पर सेंड करें।
  3. कुछ समय इंतेजार करने के बाद आपको रिप्लाइ में आपका जियो सिम कार्ड नंबर आपको भेज दी जायेगी।

 

Important USSD Codes List in 2021 for Jio

Check (Find) Details Jio USSD Codes
Know balance/Talktime *333#
Know Number Dial *1#
Check 4G data usage MBAL to 55333
Check prepaid balance & validity SMS BAL to 199
Know bill amount SMS BILL to 199
Check current tariff plan SMS MYPLAN to 199
Activate 4G data Call 1925 or SMS START to 1925
Check net balance use My Jio app
Deactivate Jio Caller Tune *333*3*1*2#
Know Jio number of JioFi device SMS JIO to 199
Postpaid Main Menu *111# or *222#
Start Jio Postpaid Miss Call Alert Service *123*30#

 

Additional USSD Codes for Jio

activate 4G data SMS ‘START’ to 1925 or Call 1925
activate miss call alert *333*3*2*1#
de-activate miss call alert *333*3*2*2#
check the VAS balance *333*1*4*1#
Internet balance *333*1*3#

 

Jio USSD Codes for Postpaid Users

Details Jio USSD Code
Reliance Jio Bill SMS BILL to 199
Jio Self-Care Main Menu *111#
Jio GPRS Settings SMS ALL to 55100
Start Jio Data Service SMS START to 1925
Stop Jio VAS Services SMS STOP to 155223
Jio Postpaid Main Menu *111# or *222#
Start Jio Postpaid Miss Call Alert Service *123*30#
Postpaid Best Recharge Offers *129#
Postpaid Main Account Balance SMS BAL to 55333
Reliance Jio Postpaid Main Account Balance SMS MBAL to 55333
Manage Jio Postpaid Account My Jio App

 

Conclusion

इस लेख में आपने Jio Sim का नंबर कैसे निकालें (Jio sim ka number kaise nikale) के बारें में जाना। आशा करते है आप Jio sim ka number kaise pata kare code की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी साझा करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment