यूट्यूब चालू करना है : आज You Tuber बनना भी एक प्रोफेशनल Earning ( पैसा कमाने ) का एक तरीका है, बहुत से लोग आज You Tube से लाखो कमाते है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिनका You Tube पर अकाउंट तो है पर वह उससे Earning नही कर पाते है
आज You Tube भी कमाई का एक जरिया बन गया है और साथ में You Tube से हम लोकप्रिय भी हो सकते है, आज बहुत से Youtuber है जिनको लोग एक सेलेब्रिटी जैसे ही पसंद करते है
आजके समय में यूट्यूब से विद्यार्थी अपने मन चाहे विषय और अपने मन चाहे टॉपिक के ऊपर अध्ययन कर सकता है, बड़े लोग जानकारी और न्यूज़ देख सकते है, बच्चे कार्टून देख सकते है और भी हर तरह की केटेगरी और हर तरह के विडियो मौजूद है
यदि आप भी यूट्यूब से पैसा कामना चाहते है और अपना चैनल खोलना चाहते है तो आपको बता दे सिर्फ चैनल खोलने से ही हम पैसा नही कमा सकते है
इसका भी एक तरीका है और अच्छे से विडियो अपलोड करने से ही आपका विडियो लोगों को दिखेगा और आपके विडियो पर व्यूज (Views) आयेंगे, आज एक अच्छा You Tuber बनना भी गर्व की बात है
गूगल यूट्यूब की पैरेंट कंपनी है और आप यूट्यूब से पैसा तभी कमा पाएंगे जब आपके Channel पे 1 साल में 4000 घंटे का पब्लिक वाच आएगा और आपके 1 हज़ार सब्सक्राइबर हो जायेंगे, इतना होने के बाद ही आपके यूट्यूब चैनल पर एअर्निंग शुरू होगी
आइये देखते है की प्रोफेशनल तरीके से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए जिससे आपके विडियो लोगों तक पहुचे, यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है, यूट्यूब पर सही से विडियो कैसे अपलोड करते है, यूट्यूब चालू करना है कैसे करे
यूट्यूब चालू करना है | YouTube chalu Karen Kaise
यूट्यूब चालु करने के लिए हम आपको एक नई गूगल की आईडी बनाने की ही सलाह देंगे, इसके पीछे बहुत से कारण है तो आपके लिए अच्छा यही रहेगा की आप नई आईडी बनाए
Youtube पर चैनल Create करना बिलकुल भी मुश्किल नही होता पर सिर्फ चैनल Create करने से आप पैसा नही कमा सकते है
एक सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कुछ मुख्य सेटिंग करनी पड़ती है जिसके बाद ही आपका चैनल पूर्ण रूप से विडियो अपलोड करने के लिए तैयार होता है
आपके फ़ोन में और लैपटॉप में एक ही तरह से Youtube Channel Create होता है, बस फ़ोन में आपको Youtube पर जाके चैनल Create करना होता है और लैपटॉप में आप youtube.com पर जाके चैनल Create कर सकते है
STEP 1 : Youtube की साईट खोलिए
दायने साइड में ईमेल आई डी का लोगो दिया होता है, आपको उसपे Click करना है, यदि आप दी हुई ईमेल आई डी को ही अपने चैनल से जोड़ना चाहते है तो ठीक है सीधा Create Channel पर Click कर दीजिए
पर यदि आप कोई और ईमेल आई डी इस्तेमाल करना चाहते है तो Switch Account पर जाके अपनी मनपसंद आई डी का चुनाव कर लीजिये उसके बाद Create a Channel पर Click कर दीजिए
STEP 2 : अपने चैनल का लोगो (Logo) और अपने चैनल का नाम चुनिए
Create a Channel पर Click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने चैनल का एक लोगो लगाना है, आप अपने चैनल के हिसाब से किसी भी फोटो का चुनाव कर सकते है
आपको अपने चैनल के लिए एक नाम चुनना है, दोनों चीज़े अपने मन मुताबिक चुनने के बाद Create Channel पर Click कर दीजिए और कुछ ही देर में आपका चैनल Create हो जायेगा
यदि आपको भी यूट्यूब चालू करना है तो बस इन दो Steps में आप कर सकते है
STEP 3 : अपने चैनल को CUSTOMISE करिये
पिछले 2 Steps में ही आपका चैनल create हो जायेगा पर बहुत सारी मुख्य सेटिंग करनी बाकी है जिसके बिना आप सही से ओने चैनल पर विडियो अपलोड नही कर पाएंगे
हमने अपने चैनल के लिए कोई लोगो नही चुना है इसलिए हमारे पे कोई लोगो नही आ रहा है, आपने जो भी फोटो लगाईं होगी और अपने चैनल को जो भी नाम दिया होगा उस नाम का चैनल Create हो चूका होगा
आपको आपके चैनल पे ऊपर दी हुई फोटो जैसे ही Customise Channel का विकल्प दिया होगा जिसपे Click करके आप यूट्यूब के स्टूडियो पर पहुच जायेंगे जहाँ पर आप अपने चैनल के लिए बहुत सी मुख्य सेटिंग कर सकते है
STEP 4 : Layout, Branding, Basic info को Edit करिये
आपका चैनल कैसा दीखता है और आपके चैनल पे क्या क्या फीचर है यह सब चैनल कस्टोमाइज़ेशन से सही किया जाता है
STEP 5 : Basic Info Edit करिए
आपको दी गई सारी बेसिक इनफार्मेशन Edit करनी है
- Description में आप अपने चैनल का शोर्ट इंट्रोडक्शन दे सकते है, आप अपने मुताबिक 1000 वर्ड के अंदर अपना डिस्क्रिप्शन दे सकते है
- Add Language पर Click करके आपका चैनल जिस भी भाषा का कंटेंट देता है वह भाषा डाल सकते है, इससे आपका विडियो आपकी चुनी हुई भाषा के लोगो को ही दिखेगा
- Add Link पर जाके आप अपनी Instagram, Facebook, Telegram या जिस मर्ज़ी Social Media का लिंक दे सकते है, यह लिंक इसलिए देना होता है ताकि यदि आपके सब्सक्राइबर आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Follow करना चाहे तो यहाँ पर दिए लिंक के ज़रिये कर सके
- Contact Information में आप अपनी ईमेल आईडी दे सकते है जिसपे आपके सब्सक्राइबर आपको ईमेल करके आपसे संपर्क कर सके
एक सही तरीके से यूट्यूब चालू करना है तो Customization और कुछ मुख्य Settings करनी बहुत ज़रूरी है
STEP 6 : Branding के विकल्प पर जाके अपनी जानकारी Edit करिए
किसी भी चैनल पर लोगो, बैनर और वाटर मार्क लगा के अपने चैनल को प्रोफेशनल लुक दे सकते है
Logo आपके चैनल की पहचान होती है और, और Banner आपके लोगो के पीछे का Background होता है, Watermark आपके चैनल का एक Sign होता है जोकी आपके हर विडियो में दायने तरह दिया रहता है, यह आपके विडियो को यूनिक बनाता है
- Picture (logo) पर आप UPLOAD के बटन पर Click करके अपने चैनल के लिए अपनी फाइल में से फोटो चुन के अपलोड कर सकते है पर ध्यान में रखने वाली बात यह है की आपकी फोटो PNG, GIF (no animations)में होनी चाहिए और उसका साइज़ 4 MB से कम का होना चाहिए
- Banner Image का रेसोलुशन कमसे कम 2048 x 1152 pixels होना चाहिए और आपकी फोटो का साइज़ 6 MB के बराबर या उससे कम होना चाहिए
- Watermark के लिए आपको 150 X 150 के रेसोलुशन की फोटो चुननी है और यह PNG, GIF (no animations), BMP or JPEG फाइल में हो सकती है, इस फोटो का साइज़ 1 MB से कम का होना चाहिए
STEP 7 : Layout को Edit करिये
इसमें आपको बस 2 चीज़ें अपलोड करनी है, आप उन यूजर के लिए जिन्होंने आपका चैनल सब्सक्राइब नही किया है उनके लिए अलग विडियो डाल सकते है और जिन्होंने आपका चैनल सब्सक्राइब किया है उनके लिए अलग विडियो डाल सकते है
- Channel trailer for people who haven’t subscribed के आगे Add का विकल्प दिया है जिसपे Click करके आप उन यूजर के लिए ATTRACTIVE चैनल का इंट्रो विडियो डाल सकते है जो आपके चैनल पर एकदम नए है और जिन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब नही किया है
- Featured video for returning subscribers के आगे Add के विकल्प पर Click करके आप उन लोगो के लिए विडियो डाल सकते है जो आपके चैनल पर पहले से सब्सक्राइब्ड है
इतना सब करने के बाद दायने साइड पर PUBLISH का बटन होगा उसके Click करके अपनी की गई सारी एडिटिंग को Save कर दीजिए
STEP 8 : Youtube Studio की Settings में जाके अपने देश की करेंसी डालिए
Youtube Studio के बाए साइड आपको सबसे आखरी में सेटिंग का विकल्प दिखेगा, उस विकल्प पर click करिये, आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज खुल जायेगा
आपको बाए साइड में General और Channel का विकल्प दिख रहा होगा, और ये पेज खुलते ही By Default General का पेज खुला होगा
इसमें आपको करेंसी चुननी है इसमें By Default डोलर लिखा होता है आपको इसपे Click करके INR यानी इंडियन करेंसी चुननी है
STEP 9 : Setting के Channel विकल्प पर जाके Basic और Advanced सेटिंग Edit करिए
सेटिंग के चैनल विकल्प में Basic Info में आपको अपनी Country और Keywords डालने है
- Country के विकल्प पर जाके India का चयन करिये
- Keywords में आप वो सब Keywords डाल सकते है जिससे आपके चैनल को पहचाना जा सके, आपको अपने चैनल के नाम और आपका चैनल किस चीज़ के ऊपर उसी से संबंधित कीवर्ड का चयन करना है
कीवर्ड इसलिए होते है ताकि यदि दिए गए कीवर्ड में से यूजर कीवर्ड डाले तो उसको आपका चैनल दिखाई दे
यदि आपका विडियो जिन लोगो को दीखता है वो आपके विडियो को देखने की जगह इगनोर कर देते है तो इससे आपके चैनल का ही नुक्सान होता है इसलिए ध्यान रखिये की आपका विडियो उन्ही लोगो को दिखे जिनके लिए आपने यह विडियो बनाया है
- यदि आपका विडियो बच्चो के लिए है तो आप पहले विकल्प को चुन सकते है
- यदि आपने अपना विडियो बच्चों के लिए नही बनाया है तो आप दूसरा विल्कल्प चुन सकते है
- यदि आप अपना विडियो सबको दिखा सकते है तो आप तीसरे विकल्प का चयन करे
नीचे Save के विकल्प पर Click करके अपनी की हुई सेटिंग को Save कर दीजिए
STEP 10 : Feature Eligibilty में Intermediate Features को Enable करिये
Intermediate Features को इनेबल करना ज़रूरी है क्योंकि इसके बंद रहने पर आप अपनी विडियो के लिए Thumbnail नही लगा पाएंगे और साथ में आप 15 मिनट से ज्यादा लम्बी विडियो नही डाल पाएंगे
इसलिए इस फीचर को Enable करना बहुत ज़रूरी है
यह सेटिंग के चैनल सेक्शन में मौजूद Feature Eligibilty में मौजूद एक विकल्प है
Setting < Channel < Feature Eligibility < Internmediate Features
इंटरमीडिएट फीचर के विकल्प पर Click करने से आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे नंबर वेरिफिकेशन का विकल्प दिया होगा
यह फीचर फ़ोन नंबर वेरिफिकेशन के बाद ही इनेबल होता है, आपको Verify Phone Number के विकल्प पर click करना है जिसके बाद एक और पेज खुलेगा
आपको अपन फ़ोन नंबर डालना है जिसके बाद Get Code पर Click करना है जिसके बाद आपके फ़ोन पर otp आएगा जिसको यहाँ पर भर के Verify करना है
जिसके बाद आपका फ़ोन वेरिफिकेशन हो जाता है और आपका इंटरमीडिएट फीचर इनेबल हो जाता है और इसके साथ ही एक सक्सेसफुल Youtube Channel Create करने के सारे Steps ख़त्म होते है
हमें आशा है की हमारे साथ आपने भी अपना Youtube चैनल Open कर लिया होगा और उसकी सभी ज़रूरी सेटिंग भी कर ली होगी
मोबाइल से यूट्यूब चालू करना है कैसे करे
आपकी जानकारी के लिए बता दे लैपटॉप से और मोबाइल से दोनों से यूट्यूब पे चैनल बनाने का तरीका एक ही जैसा है
बस स्क्रीन का फरक है और लैपटॉप में विकल्प साइड में होते है वही विकल्प आपको फ़ोन में नीचे मिल जायेंगे पर लगभग सारे विकल्प आपको मिल जायेंगे
STEP 1 : अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन खोले
STEP 2 : सर्च के सिंबल के साथ ही आपकी आईडी का लोगो दिया होगा उसके ऊपर Click करना है
STEP 3 : Create a Channel का Option दिखेगा, आपको उसके ऊपर Click करना है
आपको एक बात बता दे की आपकी इस टाइम जो भी आईडी खुली है उसी से आपका चैनल बनेगा इसलिए ज़रूरी है की आप अपनी मर्ज़ी की आईडी का चुनाव करे, यदि आपको कोई दूसरी आईडी बनानी है तो आप दूसरी आईडी बना के उसको चुनने के बाद Create a Channel के विकल्प पर Click करिए
STEP 4 : आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने चैनल का नाम और अपने चैनल का लोगो लगाना है
दोनों चीज़ें करने के बाद आप Create Channel पर Click कर दीजिए, इतने Steps से ही आपका चैनल Create हो जायेगा
STEP 5 : कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग और एडिटिंग Google Studio पर जाके करिए
आपको ऊपर दिए लिंक से गूगल स्टूडियो नाम की एप डाउनलोड कर लीजिये, इसमें ऑटोमेटिकली आपकी आईडी लॉग इन होगी आपको बस इसमें दिए हर सेटिंग में अपने मुताबिक एडिटिंग करनी है
गूगल स्टूडियो की एप में ज्यादा सेटिंग का विकल्प नही दिया हुआ है इसलिए गूगल स्टूडियो की साईट पर जाइये, और अपने फ़ोन से ही Desktop Site खोल लीजिये
उसके बाद ऊपर जैसे जैसे हमने Customization का बताया है उसके हिसाब से सेटिंग करिए बस और आपका चैनल भी बन जायेगा और ज़रूरी सेटिंग भी हो जाएँगी
Customization लैपटॉप में और फ़ोन में समान तरीके से होता है बस आपको फ़ोन पे डेस्कटॉप साईट खोल लेनी है
आप ऊपर हामारे आर्टिकल में Customization की पूरी प्रक्रिया बताई है वो भी फोटो और लिंक के साथ, इसलिए ऊपर से देख के Step Wise अपना Channel Customise करिए और सेटिंग में भी ज़रूरी एडिटिंग करिये
यूट्यूब चैनल के लिए बनाए एक नई गूगल आईडी
हमारा यूट्यूब चैनल गूगल की आईडी पर आधारित है जिसके कारण आपके लिए एक नया ईमेल आईडी बनाना ज़रूरी हो जाता है
जिसको आप सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल से जोड़े रखे, और भी बहुत से कारण है जिसके कारण अपने यूट्यूब चैनल के लिए नई ईमेल आईडी बनाना ज़रूरी है
आपको अपने नई ईमेल आईडी का आईडी पासवर्ड संभाल के रखना है
गूगल की आईडी कैसे बनाए
STEP 1 : अपना Gmail (जीमेल) खोलिए
STEP 2 : ऊपर दिए हुए आइकॉन पर Click करिये
STEP 3 : Add Account पर Click करिये
STEP 4 : गूगल पर Click करे
STEP 5 : Create Account पर Click करिये
STEP 6 : आप कोई भी नाम डाल सकते है, नाम डाल के Next पर Click करे
STEP 7 : अपना डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तारीक) डालिए और अपना Gender (लिंग) डालिये उसके बाद Next पर Click करिये
STEP 8 : अपना यूनिक जीमेल एड्रेस बनाये, आप नंबर और अल्फाबेट का इस्तेमाल करके अपना जीमेल एड्रेस बना सकते है
इसके बाद जितनी चीज़ें पूछी जाए सबपे Continue और Agree करिए और कुछ ही Steps में आपकी आईडी बन जाएगी
youtube चैनल पर विडियो कैसे डाले
यूट्यूब चैनल पर विडियो डालना तो आसान है पर यह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे इसके लिए इसे सही से सभी जानकारी के साथ डालना बहुत ज़रूरी हो जाता है
- आपका जो भी में कीवर्ड है जिसपे आप विडियो डालना चाहते है उससे जुड़े सभी कीवर्ड को अपने टैग्स में डाले
- अपने विडियो का डिटेल डिस्क्रिप्शन दे
- अपने विडियो को पब्लिक करके डाले
- अपने चैनल की केटेगरी का चुनाव करे, ताकि आपका विडियो सिर्फ उस केटेगरी से जुड़े लोगों को दिखे
- अपने विडियो के टॉपिक से जुडा एक आकर्षित Thumbnail बनाए
- टाइटल और जो भी विकल्प आपके विडियो UPLOAD करते समय आपके सामने आ रहे है उन सब पे ज़रूरी जानकारी भरे
- आप चाहे तो अपने विडियो को अपलोड करने के बाद भी Edit कर सकते है