Graphic Card क्या है – कंप्यूटर में अनेक ऐसे छोटे-छोटे Parts होते हैं, जो आपके कंप्यूटर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं उनमें से ही एक ऐसा भाग Graphic Card है !
क्या अपने कभी ग्राफ़िक कार्ड के बारे में सुना है यदि हाँ और आप एक कंप्यूटर यूज़र् हैं ! तो आपको Graphic कार्ड के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है
क्यों कि जब भी आप अपने कंप्यूटर में कोई Picture या Video देखते हैं,तो उसकी Clarity का मुख्य कारण आपके कंप्यूटर के Motherboard में लगा graphic Card होता है
क्या आपको पता है यदि आपके कंप्यूटर में एक अच्छा ग्राफ़िक कार्ड installed हो तो यह आपके viewing experience को बेहतरीन बना सकता है.
और यदि यह न हो तो आप खुद अंतर देख सकते हैं की आपके कंप्यूटर में बिना ग्राफ़िक कार्ड के image Quality कैसी होती है
तो दोस्तों यही वजह है की एक कंप्यूटर यूज़र् होने के नाते आपको ग्राफ़िक कार्ड के बारे में जानकारी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे की यह ग्राफ़िक कार्ड क्या है ?
Graphic Card क्या है | ग्राफ़िक की पूरी जानकारी हिंदी में
एक Graphic कार्ड कंप्यूटर का एक हार्डवेयर Component होता है! अर्थात यह कंप्यूटर का वह हार्डवेयर भाग होता है जो कंप्यूटर में इमेज Produce (उत्पन्न) करता है, जिन्हें हम Monitor में देख पाते हैं
इसलिए कहा जाता है कि जितना बेहतरीन आपका ग्राफिक कार्ड होगा उतनी बेहतर Image Produce होती है। तथा यह उन लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है
जो अपने PC, Laptop Devices का इस्तेमाल Movies, HD वीडियोस देखने या वीडियो Editing के लिए करते हैं
यह ग्राफिक कार्ड आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड में स्थित होता है ! तथा आवश्यकता पड़ने पर आप इस ग्राफिक कार्ड को Replace भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके कंप्यूटर में “ग्राफिक कार्ड” ना हो तब भी system कार्य करता है।
जी हां जैसा कि आपने जाना कि ग्राफिक कार्ड का कार्य बेहतर Picture Quality प्रदान करना होता है. तथा इसका आपके कंप्यूटर के On या Off होने से कोई संबंध नहीं होता है
इसलिए जब आपके कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड नहीं होता है तब भी आपका कंप्यूटर ऑन रहता है! Graphic Card को आमतौर “वीडियो Card” के नाम से भी जाना जाता है।
ग्राफिक कार्ड के फायदे
यहां हम आपको ग्राफिक कार्ड के कुछ इसे फायदे बताने जा रहे हैं! जिन्हें जानने के बाद हमे उम्मीद है आप समझ पाएंगे कि आखिर आपको अपने कंप्यूटर में एक अच्छा ग्राफिक कार्ड क्यों इंस्टॉल करना चाहिए ?
बेहतरीन Gaming Experience
यदि आप अपने Pc पर High Quality Games खेलने का शौक रखते हैं! यदि आप Full HD Quality की Videos या Movie भी देखते हैं तो भी आपके लिए बजट ग्राफिक कार्ड होना बेहद जरूरी है
जब आप अपने कंप्यूटर में एक बेहतरीन ग्राफिक कार्ड का इस्तेमाल करेंग! तो आप गेम्स खेलने के दौरान बेहतरीन Graphics को Enjoy कर पाएंगे! जो कि आपने सोचा भी नहीं होगा।
Increase Computer Performance
न सिर्फ गेमिंग बल्कि यह आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाने में सहायक होता है|जी हां आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगा On board Graphic Solution CPU पर निर्भर रहता है।
तथा Graphical प्रोसेसिंग एवं कैलकुलेशन के लिए सीपीयू की सहायता लेता है! जिससे पूरे कंप्यूटर सिस्टम पर Load पड़ता है। परंतु वही हम एक ग्राफिक कार्ड को देखें तो यह सीपीयू पर Depend नहीं होता !
क्योंकि इसमें स्वयं का एक GPU (Graphical Processing Unit) होता है! जो Graphics से जुड़े सभी ऑपरेशन एवं प्रोसेसिंग को पूरा करता है
इसके अलावा जो On-Board ग्राफिक सोल्यूशन आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगा होता है! यह आपकी Graphics Information एवं Data को स्टोर करने के लिए RAM का उपयोग करता है।
दूसरी तरफ ग्राफिक कार्ड की खुद की एक मेमोरी होती है! जिसका इस्तेमाल वह ग्राफिकल Related Task को पूरा करने तथा प्रोसेसिंग के लिए करता है। इस प्रकार एक ग्राफिक कार्ड आपके कंप्यूटर की स्पीड, परफॉर्मेंस को बढ़ाने में सहायक होता है।
Better Hd Experience
यदि आप High Quality वीडियोस और Movies को अपने कंप्यूटर पर देखना पसंद करते हैं! तो एक ग्राफिक कार्ड आपके Viewing एक्सपीरियंस को शानदार बना सकता है।
Better Drive Support
इसके अलावा ग्राफिक कार्ड का उपयोग करना इसलिए भी जरूरी है! क्योंकि नए Operating सिस्टम या Gaming एप्लीकेशन के लिए ग्राफिक कार्ड में बेहतर Driver सपोर्ट होता है।
क्योंकि ग्राफिक कार्ड को Update रखने के लिए GPU manufacturing कंपनियां समय-समय पर Latest Driver का उपयोग करते हैं
ताकि यह ग्राफ़िक कार्ड System में नए ऑपरेटिंग सिस्टम या Games के साथ Update हो सके। तो दोस्तों इस प्रकार आपने जाना ग्राफिक कार्ड या वीडियो कार्ड का इस्तेमाल करने के फायदे आइए हम जान लेते हैं
Best Graphic card कौन-से हैं?
आपके कंप्यूटर के लिए कौन सा ग्राफिक कार्ड बेहतर रहेगा। यह बात निर्भर करती है कि आप कौन-कौन से सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर डिवाइस में करते हैं।
Games खेलने के अधिक शौकीन है या pro Video Editing करते हैं तो एक अच्छा GPU सिस्टम आपके मदरबोर्ड में इंस्टॉल होना बेहद जरूरी है
यहां पर आपको कुछ बेस्ट ग्राफ़िक card के नाम बताए गए हैं। जिनके बारे में आप अधिक जानकारी लेकर और अपने बजट अनुसार अपने लिए Best ग्राफिक कार्ड ले सकते हैं जैसे की
- nvidia geforce gtx 1080
- AMD Radeon RX Vega 56
- HTC Vive
- MSI GeForce RTX 2070 Armor
- Nvidia GeForce GTX 1060 Founders Edition
- Nvidia GeForce RTX 2080 Founders Edition
आपने इस तरह कंप्यूटर के लिए Best ग्राफिक Cards के बारे में जानकारी ली |आइये अब हम आगे बढ़ते हैं तथा जान लेते हैं कि कैसे हम अपने कंप्यूटर के Graphic कार्ड को चेक कर सकते हैं!
कंप्यूटर में Graphic कार्ड कैसे चेक करें
यदि आप के कंप्यूटर में Graphic card है और आप को पता नहीं है की वे कितने GB का Card है या कौन से कंपनी का है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Graphic card की जानकारी प्राप्त कर सकते है
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर को On कीजिए तथा अब My computer पर Right क्लिक कीजिए। तथा Manage के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
- अब इतना करते ही आपके सामने एक Device Manager का ऑप्शन दिखाई देगा ! उस पर क्लिक कीजिए
- और साथ ही यहां पर आपको Right साइड में एक Display Adapter का ऑप्शन दिखाई देगा उसके आगे एक (arrow) का आइकॉन है आपको उस क्लिक करना होगा
- इतना करते ही आपको आपके कंप्यूटर में Installed ग्राफिक कार्ड का Name एवं Model नंबर दिखाई देगा।
तो इस प्रकार आपने सीखा कि कैसे आप अपने कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड चेक कर सकते हैं! तो आज के इस लेख में बस इतना ही ! उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी
यदि आपका अभी-भी इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है, तो कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछें। साथ ही जानकारी पसंद आई तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
Gust Post Details
- Post Title: Graphic Card Kya hai?
- Author Name: FutureTricks
- Author Bio: FutureTricks – A Hindi Tech Blog! here you can learn about Ethical Hacking, Social Media Tricks, Tech Hacks, Blogging, Make Money & More…
- Site URL: https://www.futuretricks.org/
good
thanks